NBFC License Cancel: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने तगड़ी कार्रवाई करते हुए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) पर जुर्माना लगाया है. इसके अलावा 4 एनबीएफसी (NBFC) का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है. आरबीआई ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर 1 करोड़ रुपये और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर 49.70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. 


ये 4 एनबीएफसी अब नहीं कर पाएंगी कारोबार 


आरबीआई ने शुक्रवार को ये कड़े फैसले लेते हुए जिन 4 एनबीएफसी के सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए हैं, उनमें उत्तर प्रदेश की कुंडल्स मोटर फाइनेंस (Kundles Motor Finance), तमिलनाड़ु की नित्या फाइनेंस (Nithya Finance), पंजाब की भाटिया हायर परचेज (Bhatia Hire Purchase) और हिमाचल प्रदेश की जीवनज्योति डिपॉजिट्स एंड एडवांसेज (Jiwanjyoti Deposits and Advances) शामिल हैं. केंद्रीय बैंक की इस कार्रवाई के बाद अब ये चारों एनबीएफसी कारोबार नहीं कर पाएंगी. 


दिशानिर्देशों के उल्लंघन के चलते लगाया जुर्माना 


आरबीआई ने बताया कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर यह जुर्माना कुछ दिशानिर्देशों का सही से पालन न करने के चलते लगा है. यह बैंक लोन एवं एडवांस से जुड़े कुछ नियमों का उल्लंघन कर रहा था. आरबीआई के मुताबिक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने एक सार्वजनिक क्षेत्र की एक कंपनी को नियमों का उल्लंघन करते हुए लोन दिया था. इसके अलावा एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर जुर्माना आरबीआई द्वारा जारी एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी दिशानिर्देश, 2021 के कुछ नियमों के उल्लंघन के चलते लगाया गया है.


इन फैसलों का ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा कोई असर 


इन दोनों ही कंपनियों को आरबीआई की तरफ से कारण बताओ नोटिस दिए गए थे. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आरबीआई ने यह कार्रवाई की है. दोनों ही मामलों में की गई कार्रवाई का किसी ग्राहक या बैंक के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. 


5 एनबीएफसी ने वापस कर दिए अपने लाइसेंस 


एक अलग नोटिफिकेशन में आरबीआई ने बताया कि 5 एनबीएफसी- ग्रोइंग अपॉर्चुनिटी फाइनेंस इंडिया (Growing Opportunity Finance ), इनवेल कमर्शियल (Invel Commercial), मोहन फाइनेंस (Mohan Finance), सरस्वती प्रॉपर्टीज (Saraswati Properties) और क्विकर मार्केटिंग (Quicker Marketing) ने एनबीएफसी बिजनेस से बाहर हो जाने के चलते अपने लाइसेंस लौटा दिए हैं.


ये भी पढ़ें 


Upcoming IPO: आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को सेबी की मंजूरी, 5000 करोड़ रुपये का होगा इश्यू