Aadhar Housing Finance IPO: आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को सेबी की मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही अफोर्डेबल हाउसिंग सेक्टर में काम करने वाली होम फाइनेंस कंपनी के 5000 करोड़ रुपये के आईपीओ का रास्ता साफ हो गया है. आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance) ने 2 फरवरी को बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास अपने आईपीओ दस्तावेज दोबारा से जमा किए थे. इस कंपनी को ब्लैकस्टोन (Blackstone) जैसी दिग्गज कंपनी का समर्थन प्राप्त है. 


आईपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेगी ब्लैकस्टोन


मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से दाखिल रिपोर्ट में दावा किया है कि सेबी से इस बड़े आईपीओ को मंजूरी मिल गई है. आधार हाउसिंग फाइनेंस इसी वित्त वर्ष में आईपीओ लेकर आएगी. रिपोर्ट के अनुसार, होम फाइनेंस कंपनी के इस आईपीओ में लगभग 1000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर के साथ ही लगभग 4000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल भी होगा. इसके जरिए ब्लैकस्टोन अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. आईपीओ के जरिए आधार हाउसिंग फाइनेंस कंपनी अपनी भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करना चाहती है. इस आईपीओ के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल, नोमुरा, सिटी और एसबीआई कैपिटल को सलाहकार नियुक्त किया गया है.


मई, 2022 में भी आईपीओ लाने की मिली थी मंजूरी


इससे पहले आधार हाउसिंग फाइनेंस ने आईपीओ पेपर्स जनवरी, 2021 में दाखिल किए थे. कंपनी को मई, 2022 में आईपीओ लाने की मंजूरी भी मिल गई थी. हालांकि, कंपनी एक साल तक आईपीओ नहीं लाई. इसके चलते मंजूरी की वैधता खत्म हो गई थी. इसके बाद कंपनी को दोबारा से आईपीओ दस्तावेज सेबी के पास जमा करने पड़े थे. हाल ही में भारत आए ब्लैकस्टोन के प्रेसिडेंट और सीओओ जोनाथन ग्रे ने कहा था कि अभी हम शुरुआती चरणों में हैं. भविष्य में कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर, इक्विटी और प्राइवेट क्रेडिट के सेक्टर में भी कदम रख सकती है.


बजाज हाउसिंग फाइनेंस भी बड़े आईपीओ की तैयारियों में 


हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में एक और बड़ी कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) भी अपने आईपीओ की तैयारियों में जुटी हुई है. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की सहयोगी कंपनी लगभग 8000 करोड़ रुपये का आईपीओ मार्केट में ला सकती है. यह आईपीओ उसे आरबीआई के ने नियमों की वजह से लाना पड़ रहा है. इससे पहले दिसंबर, 2023 में इंडिया शेल्टर फाइनेंस (India Shelter Finance) ने 1200 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ मार्केट में एंट्री की थी.


ये भी पढ़ें 


Salary Hike: अच्छी सैलरी हाइक देने को तैयार इंडिया इंक, जूनियर्स को मिलेगी तवज्जो