Reserve Bank of India: रिजर्व बैंक की ओर से ग्राहकों को पूरे 4 करोड़ 62 लाख रुपये दिए जा रहे हैं क्या... आपको बता दें हाल ही में एक मेल काफी वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि आरबीआई को 12500 रुपये का भुगतान करें और बदले में आपके खाते में 4 करोड़ 62 लाख रुपये आएंगे. अगर आपके पास भी इस तरह का दावा करने वाला कोई मेल आया है तो जान लें कि ये सही है या फेक-


शेयर न करें डिटेल्स
इन दिनों सोशल मीडिया समेत कई प्लेटफॉर्म पर इस तरह के मैसेज और मेल वायरल हो रहे हैं. इसके बदले में आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगी जाती हैं. अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मेल आया है तो सावधान हो जाएं. 


PIB ने किया ट्वीट
PIB Fact Check इंडिया ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. पीआईबी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ये मेल पूरी तरह से फेक है. अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मेल आता है और आपसे पर्सनल डिटेल्स मांगी जाती है तो कभी भी शेयर न करें. आरबीआई कभी भी किसी की पर्सनल जानकारी नहीं मांगता है. 



सिर्फ 12500 रुपये का करना है पेमेंट
पीआईबी ने ट्वीट में बताया कि मेल में लिखा है कि आरबीआई को 12500 रुपये का भुगतान करें और आपके खाते में  4 करोड़ 62 लाख रुपये आएंगे. अगर ऐसा दावा करने वालो कोई मेल आपके पास आया है या आए तो इसके झांसे में मत आना. 


RBI नहीं रखता है किसी भी व्यक्ति का खाता
आपको बता दें आरबीआई किसी भी व्यक्तियों के लिए कोई खाता नहीं रखता है. इसके अलावा अगर आपके पास आरबीआई की तरफ से कोई भी लॉटरी जीतने या विदेश से धन प्राप्त करने जैसा भी कोई मैसेज आता है तो उसके झांसे में न आएं. इसके अलावा आरबीआई लॉटरी फंड आदि के पुरस्कार की सूचना देने वाला कोई ईमेल नहीं भेजता है.


जानें कैसे करा सकते हैं फैक्ट चेक?
अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: 
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को इस हफ्ते मिलेगी बड़ी खुशखबरी, DA एरियर पर आया ये अपडेट, किस दिन खाते में आएंगे 2 लाख रुपये?


Jandhan खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, आपने भी खुलवा रखा है अकाउंट तो फटाफट फोन में सेव कर लें ये नंबर