Pm Jan Dhan Yojana: जनधन खाताधारकों (JanDhan Account) के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने भी जनधन खाता खुलवा रखा है तो आप कुछ खास नंबर को अपने फोन में जरूर सेव कर लें. केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई जनधन योजना का फायदा आज देश के करोड़ों लोग ले रहे हैं. प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत खातों की संख्या 44.23 करोड़ पर पहुंच चुकी है.  

कई बैंक में मिलती है ये सुविधाआज के समय में देश के कई बैंक जनधन खाता खोलने की सुविधा देते हैं. ऐसे में आपको अगर अपने खाते का बैलेंस चेक करना है तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आप आसानी से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. 

SBIस्टेट बैंक के ग्राहकों को जनधन खाते का बैलेंस चेक करने के लिए 18004253800 और 1800112211 पर कॉल करनी होगी. यहां पर आप अपनी भाषा सलेक्ट करके बैलेंस चेक कर सकते हैं. 

PNBअगर आपने पीएनबी में अपना खाता ओपन करवा रखा है तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 पर मिस्ड कॉल देनी होगी, जिसके बाद में आपके पास बैलेंस का SMS आ जाएगा. 

Bank Of Indiaबैंक ऑफ इंडिया में खाता रखने वाले ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09015135135 पर मिस्ड कॉल करनी होगी, जिसके बाद ही आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. 

ICICI Bank अगर आपने प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank में ये खाता ओपन करवा रखा है तो आपको अपने रजिसटर्ड मोबाइल नंबर से 9594612612 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर बैलेंस चेक करना होगा. 

HDFC Bankइसके अलावा HDFC Bank के ग्राहक 18002703333 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. 

2014 में शुरू हुई थी योजनावित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने वाली इस योजना ने पिछले साल अगस्त में क्रियान्वयन के सात साल पूरे किए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में जनधन योजना शुरू करने की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: बड़ी खुशखबरी, DA में हो गया 3 फीसदी का इजाफा, सरकार ने किया ऐलान, जानें अब कितना मिलेगा DA?

Pension Scheme: खुशखबरी! केंद्र सरकार महिलाओं और पुरुषों को हर महीने देगी 3000 रुपये, आप भी आज ही कर लें अप्लाई