RBI on American Express: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अमेरिकन एक्सप्रेस (American Express) के नए ग्राहकों को जोड़ने पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटा दिया है. आरबीआई ने कहा है कि अमेरिकन एक्सप्रेस द्वारा पेमेंट सिस्टम डाटा के स्टोरेज के संतोषजनक अनुपालन के मद्देनजर 23 अप्रैल 2021 को अमेरिकन एक्सप्रेस पर नए कस्टमर जोड़ने को लेकर जो प्रतिबंध लगा दिया गया था उसे वापस लेने का फैसला किया गया है. आरबीआई के इस फैसले के बाद अमेरिकन एक्सप्रेस अब नए घरेलू ग्राहकों (डेबिट, क्रेडिट या प्रीपेड) कार्ड जारी कर सकेगा.


दरअसल, आरबीआई (RBI) ने अमेरिकन एक्सप्रेस पर 3 अप्रैल, 2021 से अपने कार्ड नेटवर्क में नए घरेलू ग्राहकों को शामिल करने पर बैन लगा दिया था. आरबीआई ने यह कार्रवाई पेमेंट सिस्‍टम डाटा के स्‍थानीय स्‍टोरेज के नियमों का पालन नहीं करने को लेकर लिया था. आरबीआई ने तब कहा था कि अत्‍यधिक समय और पर्याप्‍त अवसर देने के बावजूद मास्‍टरकार्ड ने पेमेंट सिस्‍टम डाटा के स्‍थानीय स्‍टोरेज को लेकर जारी गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन नहीं किया है. हालांकि आरबीआई ने तब स्पष्ट किया था कि उसके इस फैसले से अमेरिकन एक्सप्रेस के मौजूदा कार्ड ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा. आपको बता दें कि अमेरिकन एक्सप्रेस को पीएसएस एक्‍ट के तहत देश में कार्ड नेटवर्क का संचालन करने के लिए पेमेंट सिस्‍टम ऑपरेटर के तौर पर मंजूरी दी गई है. 


दरअसल 6 अप्रैल 2018 को आरबीआई ने कहा था कि उसने ये पाया कि सभी सिस्टम प्रोवाइडर पेमेंट डाटा को भारत में स्टोर नहीं करते हैं. आरबीआई ने तब कहा था कि सभी सिस्टम प्रोवाइडर्स के लिए पेमेंट सिस्टम से जुड़े डाटा को भारत में ही स्टोर करना जरुरी है. इससे पहले आरबीआई ने मास्टरकार्ड (Mastercard) और डिनर्स क्लब (Dinner Club) पर भी लगाये गए प्रतिबंध को वापस ले चुका है. 


ये भी पढ़ें 


Explained: जानिए क्यों गौतम अडानी के टेकओवर की कोशिशों के बाद NDTV के शेयर में आया बंपर उछाल?


Unemployment In Urban India: बेरोजगारी ने बढ़ाई शहरी भारतीयों की चिंता, सर्वे में खुलासा