Ration Card Complaint Number: अगर आपको भी राशन नहीं मिल रहा है या फिर सरकारी राशन को लेकर किसी भी तरह की समस्या है तो अब आप सीधे अपने राज्य के मुख्यमंत्री से शिकायत कर सकते हैं. बता दें कई बार डीलर राशन देने में आनाकानी करते हैं, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे सीधे राज्य के सीएम से इस बारे में शिकायत कर सकते हैं.


सभी राज्य की है अलग-अलग वेबसाइट
आपको बता दें राशन कार्ड के लिए सभी राज्य की अलग-अलग वेबसाइट हैं, जिसके जरिए आप कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर स्टेटस के बारे में जान सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो आपको कहां और किस तरह से शिकायत दर्ज करा सकते हैं. 


यूपी राशन कार्ड की वेबसाइट
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ है. यहां पर आपको यूपी के राशन कार्ड से जुड़ी सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी. 


किस नंबर पर कर सकते हैं कॉल?
इसके अलावा अगर यूपी के हेल्पलाइन नंबर की बात की जाए तो आप टोलफ्री नंबर 1967, 1800-180-0150 पर कॉल कर सकते हैं. यहां पर आप अपनी परेशानी जान सकते हैं. इसके अलावा कम राशन या फिर राशन न मिलने की शिकायत कर सकते हैं. 


NFSA Portal पर भी कर सकते हैं शिकायत
अगर आपको ऊपर बताए गए टोल फ्री नंबर पर कोई मदद नहीं मिलती या फिर फोन का कोई जवाब नहीं मिलता है तो आप NFSA Portal पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं या फिर आप अपने ग्राम प्रधान या वार्ड मेंबर से भी संपर्क कर सकते हैं. 


सीएम से कर सकते हैं शिकायत
इन सबके अलावा आप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आपको टोल फ्री नंबर 1076 पर कॉल करनी होगी. इस नंबर पर कॉल करके सीएम की टीम आपकी सभी प्रकार की शिकायत को सुनेगी. इसके बाद में आपकी शिकायत संबधित जिले को निचले स्तर पर फॉरवर्ड कर दी जाएगी, जिसके बाद, जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:
Gold: सोना चांदी, ज्वैलरी, कीमती पत्थरों को सरकार ने कंट्रोल डिलीवरी लिस्ट में डाला, जानें क्या है इसका मतलब


Relief From Costly EMI Likely: अगर आप हैं महंगी EMI से परेशान, तो जल्द आपको मिल सकती है महंगे कर्ज से राहत! जानें क्यों