Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल और भारतीय वॉरेन बफे के नाम से मशहूर राकेश झुनझनवाला ने दिल के दौरा पड़ने के बाद 14 अगस्त, 2022 को अलविदा कह दिया. लेकिन आपको जानकार ये हैरानी होगी कि राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का वैल्यू दो सालों में दोगुना हो गया है जो एक साल में उनके पोर्टफोलियो वैल्यू में 31 फीसदी का उछाल आया है. 


2 सालों में बिग बुल का पोर्टफोलियो हुआ दोगुना 


मौजूदा समय में बिग बुल के पोर्टफोलियो का वैल्यू 32,000 करोड़ रुपये है जो दिसंबर 2021 में 24500 करोड़ रुपये हुआ करता था तो दिसंबर 2020 में पोर्टफोलियो वैल्यू 16,727 करोड़ रुपये था. यानि दो सालों में पोर्टफोलियो वैल्यू में दोगुना उछाल आ चुका है.  


टाइटन है टॉप होल्डिंग 


राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर नजर डालें तो टाइटन अभी भी उनके टॉप होल्डिंग में शामिल है. टाइटन में उनकी 5.5 फीसदी हिस्सेदारी है जिसका वैल्यू 12,318 करोड़ रुपये है. ताज होटल मालिकाना हक वाली टाटा समूह की दूसरी कंपनी इंडियन होटल्स में उनकी 2 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा केनरा बैंक, मेट्रो ब्रांड, फेडरल बैंक, ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज, एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा, क्रिसिलस, फोर्टिस हेल्थकेयर, टाटा कम्यूनिकेशन जैसे शेयर्स शामिल हैं. 


सरकारी बैंकों पर थे बुलिश 


दुनिया को अलविदा कहने से पहले बीते कुछ महीनों में राकेश झुनझुनवाला सरकारी बैंकों के शेयर्स पर काफी बुलिश रहे थे. उन्होंने कहा था कि इन सरकारी बैंकों का वैल्यूएशन उन्हें काफी आकर्षित नजर आ रहा. और उनका दांव बिलकुल सही साबित हुआ. बीते कुछ महीनों में सरकारी बैंकों के शेयर्स ने 100 से 250 फीसदी तक का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. 


ये भी पढ़ें 


Mamaearth IPO: Shark Tank फेम गजल अलघ की Mamaearth ने IPO लाने के लिए दाखिल किया DRHP, शिल्पा शेट्टी बेचेंगी हिस्सेदारी