Mamaearth IPO: ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड मामाअर्थ (Mamaearth ) की पैरेंट कंपनी Honasa Consumer अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. कंपनी ने आईपीओ लाने के लिए शेयर बाजार (Share Market) के रेग्युलेटर ( Regulator) सेबी (Securities and Exchange Board of India) के पास ड्रॉफ्ट पेपर (Draft Red Herring Prospectus) दाखिल कर दिया है. माना जा रहा है कि कंपनी में हिस्सेदारी रखने वाली शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ( Shilpa Shetty Kundra) आईपीओ के जरिए अपना स्टेक बेचेंगी. 


शिल्पा शेट्टी बेचेंगी अपना स्टेक 


Honasa Consumer 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर आईपीओ में जारी करेगी. मामाअर्थ के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाया जाएगा वहीं कंपनी के मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल के तहत 46,819,635 करोड़ शेयर्स सेल करेंगे. ऑफर फॉर सेल में कंपनी के प्रमोटर वरूण अलघ 3186300 शेयर्स तो गजल अलघ (Ghazal Alagh) 1 लाख शेयर्स बेचेंगी. इसके अलावा कुनाल बहल 777672 शेयर्स,ऋषभ हर्ष मारीवाला 477300 शेयर , रोहित कुमार बंसल 777672 शेयर्स और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा 554700 शेयर्स आईपीओ में बेचेंगी. 


आईपीओ रकम यहां होंगे खर्च 


आईपीओ में फ्रेश इश्यू से जुटाये जाने वाले रकम को कंपनी विज्ञापन के मद में 186 करोड़ रुपये खर्च करेगी. साथ ही कैपिटल एक्सपेंडिचर के मद में 34.23 करोड़ रुपये और सब्सिडियरी कंपनी BBlunt में 27.52 करोड़ रुपये निवेश करेगी. मामाअर्थ के शेयर्स की बीएसई और एसएसई पर लिस्टिंग की जाएगी. कंपनी ने आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, जेएम फाइनैंशियल और जेपी मॉर्गन को बुक रनिंग लीड मैनेजर्स नियुक्त किया है.  


शार्क टैंक इंडिया से चर्चा में!


आपको बता दें मामाअर्थ की प्रमोटर गजल अलघ ने सोनी टीवी के स्टार्टअप से जुड़े शो शार्क टैंक इंडिया में बतौर जज भाग लिया था और वो काफी चर्चा में आई थीं. हालांकि 2 जनवरी से शुरू हो रहे शो के नए सीजन में वो नजर नहीं आ रही हैं.


ये भी पढ़ें 


RIL Family Day 2022: मुकेश अंबानी बोले, 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा भारत