Railway Reservation: भारतीय रेलवे यात्रियों की सेवा में 24 घंटे काम करती रहती है. यही वजह है कि रेलवे को मेंटेनेंस और सॉफ्टवेयर अपग्रेड से जुड़े काम करने का समय नहीं मिल पाता. मेंटेनेंस के काम करने के लिए रेलवे को बीच-बीच में ब्लॉक लेना पड़ता है. कुछ ऐसा ही 12 और 13 अप्रैल की मध्य रात्रि को होने वाला है. उत्तर रेलवे ने जानकारी दी है कि इस दौरान रेलवे की दिल्ली पीआरएस सर्विस 11.45 बजे से सुबह 04.15 बजे तक बंद रहेंगी. इन 4.30 घंटों के दौरान रिजर्वेशन, कैंसिलेशन, चार्टिंग, पूछताछ सेवा (139 तथा काउंटर सेवा), इंटरनेट बुकिंग तथा ईडीआर सर्विस का इस्तेमाल यात्री नहीं कर पाएंगे.


समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान 


भीषण गर्मी के दौरान रेल टिकट की मारामारी और अत्यधिक भीड़ से यात्रियों को दो-चार न होना पड़े, इसके लिए भारतीय रेल ने समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. तमिलनाडु के चेन्नई में एगमोर से नागरकॉइल सेक्टर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेंगी, जबकि सेंट्रल रेलवे ने भी 16 अतिरिक्त वीकली समर स्पेशल ट्रेन सेवाओं का ऐलान किया है, जो कि मुंबई से करीमनगर के बीच चक्कर लगाएंगी. आठ अप्रैल, 2024 से समर स्पेशल ट्रेन 01067 के लिए बुकिंग भी चालू हो गई है. 


सेंट्रल रेलवे चलाएगा 156 स्पेशल ट्रेनें


सेंट्रल रेलवे की ओर से इसके अलावा 156 समर स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी. ये रेलगाड़ियां मुंबई-वाराणसी, मुंबई-दानापुर, मुंबई-समस्तीपुर, मुंबई-प्रयागराज और मुंबई-गोरखपुर रूट पर चलेंगी. 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी वीकली स्पेशल ट्रेन 26 फेरे लगाएगी. 01409/01410 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-दानापुर बाय-वीकली स्पेशल ट्रेन 52 फेरे लगाएगी. 01045/01046 एलटीटी-प्रयागराज सुपरफास्ट एसी वीकली स्पेशल, 01043/01044 एलटीटी समस्तीपुर वीकली स्पेशल और 01123/01124 एलटीटी-गोरखपुर वीकली स्पेशल 26-26 फेरे लगाएंगी.


ईस्टर्न रेलवे के तहत चलेंगी ये ट्रेनें


ईस्टर्न रेलवे सियालदाह-जागी रोड के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा. 03105 सियालदाह-जागी रोड ट्रेन 12 अप्रैल, 2024 को हर शुक्रवार से 28 जून, 2024 तक चलेगी, जबकि वापसी में 03106 जागी रोड-सियालदाह 13 अप्रैल, 2024 से 29 जून, 2024 तक चलेगी. ईस्टर्न रेलवे इसके अलावा हावड़ा-रक्सौल के बीच भी गाड़ी चलाएगा, जिसका ट्रेन नंबर 03043/03044 है.


कोंकण रेलवे ने किया क्या बंदोबस्त?


कोंकण रेलवे भी कुछ समर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा और ये सारी ट्रेनें सेंट्रल रेलवे के साथ समन्वय में चलाने की घोषणा की गई है. 01463/01464 लोकमान्य तिलक (टी)-कोचुवेली-लोकमान्य तिलक (टी) स्पेशल (वीकली) भी इस दौरान चलेगी और यह थाणे, पनवेल, रोहा, चिपलुन, रत्नागिरी, कनकावली, सिंधुदुर्ग, मडगांव जंक्शन, कुमटा, कुंडापुरा, उडुपी, मंगलुरू जंक्शन, कसरगोड, कन्नूर, कालीकट, तिरूर, शोरानूर जंक्शन, थ्रिसूर, अर्नाकुलम टाउन, कोट्टयम, तिरुवल्ला, चेंगान्नूर, कयनकुलम और कोल्लम जंक्शन पर हॉल्ट लेगी.  


समर स्पेशल ट्रेनों की यहां मिलेगी हर डिटेल  


आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर कंप्यूटराइज रिजर्वेशन सेंटर से इसके लिए टिकट बुक करा सकते हैं. स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग और रूट आदि से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप www.enquiry.indianrail.gov.in या फिर एनटीईएस ऐप पर जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें 


Capital Gain Tax: पुराना घर बेचने पर कितना चुकाना होगा टैक्स, जानिए कैसे मिल सकती है छूट