Nitish Kumar: इस लोकसभा चुनाव में पूरे देश की नजर बिहार पर है. सीएम नीतीश कुमार हाल ही में 'इंडिया' गठबंधन से पाला बदलकर एनडीए में शामिल हो गए. वहीं, सीएम नीतीश के कामकाज को लेकर सी वोटर ने एबीपी न्यूज़ टीवी के लिए सर्वे कराया है. इस सर्वे में खुलासा हुआ है कि सीएम नीतीश के कामकाज से बिहार की जनता कितनी संतुष्ट है. इसके परिणाम जानने के बाद एनडीए की चिंता बढ़ेगी तो 'इंडिया' गठबंधन को मौका मिलने के आसार दिखेगा.


एबीपी सी वोटर के इस सर्वे में सीएम नीतीश के कामकाज से 26 प्रतिशत लोग बहुत ज्यादा संतुष्ट हैं तो 26 प्रतिशत लोग बहुत कम संतुष्ट हैं. वहीं, इसके परिणाम में 46 प्रतिशत लोग असंतुष्ट हैं और 2 प्रतिशत लोग को इस पर कोई राय नहीं है.


राज्य सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट ?



  • बहुत ज्यादा  30%

  • कम-  29%

  • असंतुष्ट- 39%

  • पता नहीं- 2%


राज्य सरकार के कामकाज को लेकर सर्वे


वहीं, इसके अलावे भी एबीपी सी वोटर ने बिहार को लेकर सर्वे कराया है. इसमें बिहार के लोगों से पूछा गया कि राज्य सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं? इसका परिणाम भी एनडीए की परेशानी बढ़ाएगी. इसके परिणाम में 30 प्रतिशत लोग बहुत ज्यादा संतुष्ट हैं तो 29 प्रतिशत लोग कम संतुष्ट हैं. वहीं, 39 प्रतिशत लोग असंतुष्ट हैं और इस सर्वे के सवाल पर 2 प्रतिशत लोगों की कोई अपनी राय नहीं है.


सीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट ?



  • बहुत ज्यादा- 26%

  • कम- 26%

  • असंतुष्ट- 46%

  • पता नहीं- 2%


जरूरी सूचना लोकसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार चल रहा है. पहले चरण का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म होगा. उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने बिहार और महाराष्ट्र के लोगों का मूड जाना है. 1 से 9 अप्रैल के बीच किए गए सर्वे में करीब 2 हजार 600 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढे़ं: Pawan Singh: बिहार की सियासत में पवन सिंह की एंट्री, काराकाट सीट पर अब होगा रोमांचक मुकाबला