Home Loan Interest Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 7 दिसंबर को रेपो रेट (RBI Repo Rate) में 35 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था, जिसके बाद से कई बैंकों ने अपने होम लोन की ब्याज दर (Home Loan) को बढ़ा रहे चुके हैं. अब पंजाब नेशनल बैंक समेत केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को जोर का झटका दिया है. इन बैंकों ने रेपो रेट से लिंक होम लोन के ब्याज दर को बढ़ाया दिया है.


पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक ने रेपो रेट लिंक होम लोन ब्याज दर (Repo Rate Link Home Loan) को 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. बैंक की ओर से अपने वेबसाइट पर अपडेट की गई जानकारी के अनुसार, अब RLLR 8.40 फीसदी से बढ़कर 8.75 परसेंट हो चुका है. इसमें रेपो रेट 6.25 परसेंट और मेकअप 2.50 परसेंट शामिल है. यह ब्याज सभी कस्टमर के लिए बढ़ाया गया है, 8 दिसंबर से प्रभावी माना जाएगा. आरएलएलआर के साथ, 25 बीपीएस का बीएसपी चार्ज किया जाएगा. आरएलएलआर रेपो-लिंक्ड लोन ब्याज दर के लिए है.


पंजाब नेशनल बैंक का लोन ब्याज


अब बैंक के साथ मौजूदा होम लोन पर प्रभावी ब्याज दर 9 प्रतिशत प्रति वर्ष होगा. आरबीआई की दिसंबर नीतिगत दर में वृद्धि से पहले, पंजाब नेशनल बैंक की होम लोन (PNB Loan Interest Rate Hike) की ब्याज दर 8.65 प्रतिशत थी. हालांकि, अगर आपने पहले से ही होम लोन ले रखा है, तो उसपर पुराना ही ब्याज लागू होगा. आवेदन में बदलाव करने या दोबारा से लोन लेने पर नया ब्याज लागू हो जाएगा. 


केनरा बैंक ने बढ़ाया ब्याज दर 


पंजाब नेंशनल बैंक के साथ ही केनरा बैंक ने भी रेपो रेट लिंक ब्याज दर में इजाफा कर दिया है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, अब आरएलएलआर 8.80 प्रतिशत हो चुका है, जो 7 दिसंबर से प्रभावी होगा. इसका मतलब हैं कि अब बैंक लोन के ब्याज पर 8.55 प्रतिशत से लेकर 10.80 प्रतिशत का ब्याज सालाना वसूल करेगा. 


बैंक इन लोगों को दे रहा रियायत 


बैंक 31 दिसंबर, 2022 तक कम जोखिम वाले उधारकर्ताओं को 25 बीपीएस की रियायत दे रहा है. कम जोखिम वाली महिला उधारकर्ताओं के लिए प्रभावी ब्याज दर 8.55 प्रतिशत प्रति वर्ष है और अन्य उधारकर्ताओं के लिए 8.60 प्रतिशत प्रति वर्ष है. 


यह भी पढ़ें 
Home Loan: बड़े काम के हैं ये पांच तरीके, होम लोन की ईएमआई हो जाएगी कम