Public Sector Banks Profit: भारत के सरकारी बैंकों की हालत पहले से बेहतर हुई है और एक आंकड़ा इस बात की तस्दीक करता है. वित्त वर्ष 2023-24 में देश के सरकारी बैंकों का कुल मुनाफा 1.4 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है जो कि काफी शानदार डेटा है. बीते वित्त वर्ष में देश के 12 सरकारी बैंकों में से 11 बैंकों के मुनाफे में इजाफा दर्ज किया गया है जबकि केवल एक बैंक इस उपलब्धि से महरूम रहा. 


मुनाफे में 35 फीसदी की बढ़ोतरी से बदली तस्वीर


वित्त वर्ष 2023-24 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का कंसोलिडेटेड मुनाफा 35 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.4 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया और ये 1,41,203 करोड़ रुपये रहा है. आंकड़ों के मुताबिक 12 पब्लिक सेक्टर बैंक (पीएसबी) ने साल 2022-23 में कुल 1,04,649 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया था.


स्टेट बैंक ने भरा बैंकों में जोश


एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में कमाए गए 1,41,203 करोड़ रुपये के कुल मुनाफे में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का योगदान सबसे ज्यादा रहा. कुल मुनाफे में एसबीआई का 40 फीसदी से अधिक का साथ रहा. एसबीआई ने 22 फीसदी ज्यादा मुनाफा हासिल किया जो कि 61,077 करोड़ रुपये पर रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में ये प्रॉफिट 50,232 करोड़ रुपये तक रहा था. 


इन सरकारी बैंक ने कमाया शानदार मुनाफा



  • फीसदी में बात करें तो दिल्ली के पंजाब नेशनल बैंक का नेट प्रॉफिट सबसे ज्यादा 228 फीसदी बढ़कर 8245 करोड़ रुपये रहा. 

  • इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 62 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 13,649 करोड़ रुपये पर आ गया.

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 61 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 2,549 करोड़ रुपये पर रहा.

  • बैंक ऑफ इंडिया ने 57 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6,318 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया.

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 56 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,055 करोड़ रुपये कमाए.

  • चेन्नई का इंडिया बैंक ने 53 फीसदी की बढ़त के साथ 8,063 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया.


इस बैंक को झेलनी पड़ी मुनाफे में गिरावट


पंजाब एंड सिंध बैंक का सालाना नेट प्रॉफिट 55 फीसदी की गिरावट के साथ 595 करोड़ रुपये हो गया यानी बैंक ने मुनाफा तो कमाया लेकिन पिछले साल के मुकाबले इसमें कमी देखी गई है. बीते वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में से केवल पंजाब एंड सिंध बैंक के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई.


कुछ और आंकड़ें जानें


बैंक ऑफ बड़ौदा (17,788 करोड़ रुपये) और केनरा बैंक (14,554 करोड़ रुपये) ने 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का सालाना प्रॉफिट दर्ज किया. 


ये भी पढ़ें


Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: अनंत-राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन से मचेगी धूम, तारीख और जगह जानिए