Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट को 14 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है.  इस सीट पर अभी पर्चों की वापसी और खारिज किए जाने की तारीख बाकी है. समाचार लिखे जाने तक इस सीट से 15 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.


अभी तक हुए 15 नामांकनों में एक नाम है- कोलिशेट्टी शिव कुमार. तेलंगाना निवासी कुमार, पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. कुमार के पास करोड़ों की जमीन और उनके बैंक खातों में लाखों रुपये जमा हैं. उनकी कुल संपत्ति पांच करोड़ रुपये है और वह उन पर 1.4 करोड़ रुपये का कर्जा भी है. इसके अलावा उनकी कुल आय 22 लाख रुपये है.


Watch: निर्वाचन अधिकारी के सामने पीएम मोदी ने खड़े हो कर ली यह शपथ, जानें- क्या कहा?


महाराष्ट्र से आए शयाम
पीएम के खिलाफ चुनाव लड़ने एक अन्य प्रत्याशी महाराष्ट्र के वर्धा से आएं हैं. अवचित शामराव शयाम भी करोड़ों के मालिक हैं. उनके पास 54 लाख 21 हजार 269 रुपये की चल संपत्ति है. वहीं 5 करोड़ 71 लाख रुपये की अचल संपत्तियां हैं. शयाम की कुल संपत्ति  8,32,96,294 है और उन पर  32,52,014 का कर्ज है.


यहां पढ़ें वाराणसी से कौन कौन चुनाव लड़ रहा है.


नरेंद्र मोदी- भाजपा
शिवम सिंह - निर्दलीय
अजय राय- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
अमित कुमार सिंह- निर्दलीय
नीरज सिंह- निर्दलीय
सचिन कुमार सोनकर- निर्दलीय
विकास कुमार सिंह- निर्दलीय
सोनिया जैन- निर्दलीय
अवचित सामराओ सायम- जनसेवा गोंडवाना पार्टी
अतहर जमाल लारी- बसपा
संजय कुमार तिवारी- निर्दलीय
पारस नाथ केसरी- राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी
गगन प्रकाश- अपना दल कमेरावादी
अभिषेक प्रजापति - बहादुर आदमी पार्टी
कोलिशेट्टी शिव कुमार- युग तुलसी पार्टी


वाराणसी लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान होना है और 4 जून को परिणाम आएंगे. मंगलवार को 3 बजे तक नामांकन होगा. इसके बाद 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. फिर प्रत्याशी 17 मई तक अपना पर्चा वापस ले सकते हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार इस सीट पर 6 जून 2024 के पहले चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी. वाराणसी में सातवें और अंतिम चरण में मतदान होगा.