Government Bank Open New Branch : देश में बैंक की जॉब को लोगों के बीच आज के समय की सबसे अच्छी जॉब्स माना जाता है. कुछ सरकारी बैंक अपने कामकाज के विस्तार के साथ लोगों को रोजगार देने की बात कर रही है. अब सरकारी बैंक दिसंबर तक देश के कई राज्‍यों में 300 शाखाएं खोलने जा रही है.

दिसंबर तक खोलना जरूरीआपको बता दें कि वित्‍त सेवा सचिव के साथ सरकारी बैंकों की बैठक हुई थी. जिसमें इन बैंको ने कई शाखाएं खोलने पर सहमति जताई गई है. इसमें कहा गया कि ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहां तक अभी बैंकिंग सुवाओं की पहुंच सुलभ नहीं है, वहां दिसंबर, 2022 तक ब्रांच खोला जाएगा. नई शाखाएं खुलने के बाद उन क्षेत्रों के लोगों को बैंकिंग सुविधा का लाभ मिलेगा, जहां अभी तक बैंकिंग सेवाएं नहीं पहुंच सकी हैं.

गांव-कस्‍बों में खोली जाएगी बैंक सूत्रों के अनुसार यह बैंक शाखा 3,000 से ज्‍यादा जनसंख्‍या वाले कस्‍बों-गांवों में खोली जाएगी. आपको बता दे कि अभी तक यहाँ बैंकिंग सेवाओं का विस्‍तार नहीं हुआ है.अब दिसंबर माह 2022 तक इस काम को पूरा किया जाएगा. 

किस राज्य को कितनी मिली 

  • राजस्‍थान में सबसे ज्‍यादा 95 शाखाओं को खोलने का प्रस्‍ताव है
  • मध्‍य प्रदेश में 54 शाखाओं को खोला जाएगा.
  • गुजरात में सरकारी बैंकों की 38 शाखाएं खुलेंगी. 
  • महाराष्‍ट्र में 33 सरकारी बैंकों की शाखाएं खोली जाएगी. 
  • झारखंड में 32 और उत्‍तर प्रदेश में 31 बैंक शाखाएं खोली जाएंगी.

देखें बैंक की कितनी शाखाएंसार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने सबसे ज्‍यादा 76 ब्रांच खोलने की जानकारी दी है. जिसके बाद एसबीआई (SBI) का नंबर आता है. एसबीआई भी ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 60 शाखाएं खोलेगा. बैठक में कहा था कि वित्‍तीय समावेशन सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल और इसी को विस्‍तार देने के लिए रिमोट एरिया में भी नई बैंक शाखाएं खोली जाएंगी, जिससे दूरदराज के गांवों तक बैंकिंग सुविधा का लाभ मिले है.

ये भी पढ़ें 

Anand Mahindra Appeal: साइरस मिस्त्री के हादसे पर आनंद महिंद्रा की अपील, कार में सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें

PayU's BillDesk Acquisition: भारतीय प्रतिस्पर्धा आोयग ने दी PayU's द्वारा BillDesk को खरीदने की मंजूरी