Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: हर नागरिक को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के जरिए करोड़ों लोगों ने जीरो बैलेंस खाता खुलवाकर सरकारी स्कीमों का लाभ प्राप्त किया है. स्कीम को लॉन्च हुए 9 साल का वक्त पूरा हो गया है मगर अभी भी इसके लाभार्थियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. फाइनेंशियल टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 में इस योजना के तहत देशभर में 3.59 करोड़ लोगों ने नए पीएमजेडीवाई खाते खुलवाए हैं. खास बात ये रही है कि वित्त वर्ष 2023 के पहले चार महीने में कुल 1 करोड़ से अधिक जनधन खाते खुले हैं.


जनधन खाते में जमा है इतनी राशि


वहीं वित्त वर्ष 2022 के दौरान कुल 2.86 करोड़ जनधन खाते खोल गए है.  वित्त वर्ष 2021 की बात करें तो इस दौरान 3.87 करोड़ नए खाते खोले गए थें. ऐसे में जुलाई 2023 तक इस योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 49.63 करोड़ हो गई है. वहीं खातों की तुलना में जमा राशि की बात करें तो इसमें 4,000 करोड़ रुपये मामूली बढ़त इस तिमाही में दर्ज की गई है. ऐसे में इस स्कीम की कुल राशि अब बढ़कर 2.03 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. वहीं मार्च 2023 तक यह आंकड़ा 1.99 लाख करोड़ रुपये का था. ऐसे में इसमें पूरे 4,000 करोड़ रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है.


सरकारी बैंकों में खुले सबसे ज्यादा जनधन खाते


पीएम जनधन खाता खोलने के मामले में सरकारी बैंक सबसे आगे हैं. मार्च 2021 तक देश भर के सरकारी बैंकों में जनधन खातों की संख्या 33.26 करोड़ थी जो मई 2023 में 38.58 करोड़ हो गई है. ऐसे में सरकारी बैंकों में पिछले दो सालों में पीएमजेडीवाई अकाउंट्स की संख्या में 16 फीसदी की वृद्धि हुई है. वहीं सरकार समर्थित रीजनल रूरल बैंक (RRBs) की संख्या में 21 फीसदी का इजाफा हुआ है और 7.1 करोड़ खाते से बढ़कर 9.1 करोड़ खाते पर पहुंच गया है. वहीं मार्च 2021 से मई 2023 के बीच प्राइवेट सेक्टर बैंकों में जनधन खाते की संख्या में केवल 12 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.


प्रधानमंत्री जनधन योजना क्या है?


देश के हर व्यक्ति को बैंकिंग सिस्टम से जड़ने के लिए केंद्र सरकार ने 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत आप किसी भी बैंक में एक जीरो बैलेंस सेविंग खाता खुलवा सकते हैं. इसमें सभी खाताधारकों को एक फ्री रुपे डेबिट कार्ड और 2 लाख रुपये तक के इंश्योरेंस कवर का लाभ मिलता है. इसके साथ ही लाभार्थियों को 10,000 रुपये तक की ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा भी मिलती है. इन खातों के जरिए देशभर के करोड़ों लोगों को सरकार DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए अलग-अलग स्कीम जैसे पीएम किसान स्कीम, पीएम फसल बीमा योजना, आदि के पैसे ट्रांसफर करती है.


ये भी पढ़ें-


टेलीकॉम सेक्टर में आएगी नौकरियों की बहार! Jio, एयरटेल सहित कुछ कंपनी बढ़ाएंगी वर्कफोर्स