Rural Postal Life Insurance Scheme: देश का हर वर्ग अपनी सैलरी और जरूरतों के हिसाब से निवेश करना चाहता है. बदलते वक्त के साथ ही मार्केट में अब निवेश के कई तरह के ऑप्शन आ चुके हैं, लेकिन आज भी देश की बड़ी आबादी सुरक्षित निवेश स्कीम की तलाश में रहती है. ऐसे पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Scheme) , एलआईसी (LIC) , बैंक एफडी (Bank FD) और सरकारी स्कीम उनके लिए अच्छी मानी जाती है. पोस्ट ऑफिस ने अपनी कई स्कीमों को खासतौर पर ग्रामीण आबादी के लिए डिजाइन किया है, जो निवेशकों को लंबी अवधि में तगड़ा रिटर्न देने में सक्षम है.


आज हम आपको एक ऐसी सरकारी योजना के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसे खासतौर पर पोस्ट ऑफिस ने गांव में रहने वाले लोगों के लिए बनाया है. पोस्ट ऑफिस की रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम्स प्रोग्राम के तहत कई स्कीम्स चलाती हैं. उनमें से एक स्कीम का नाम है ग्राम सुरक्षा योजना. अगर आप भी भविष्य में मोटा फंड प्राप्त करना चाहते हैं तो इस योजना में निवेश कर सकते हैं. आइए हम आपको इस योजना के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


ग्राम सुरक्षा योजना में कौन लोग कर सकते हैं निवेश?


पोस्ट ऑफिस के ग्राम सुरक्षा योजना (Post Office Gram Suraksha Scheme)  में कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 19 से 55 वर्ष के बीच में वह निवेश कर सकता है. इस स्कीम की मैच्योरिटी राशि अधिकतम 80 वर्ष की उम्र में मिल सकता है. इसमें आप 10,000 रुपये से लेकर 10 लाख तक निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में आप प्रीमियम का भुगतान हर महीने, तीन महीने, 6 महीने या सालाना के आधार पर कर सकते हैं.


ग्राम सुरक्षा योजना स्कीम क्या है?


पोस्ट ऑफिस ने रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (Rural Postal Life Insurance Scheme)  को साल 1995 में लॉन्च किया गया था. इस स्कीम के तहत निवेशकों को हर दिन केवल 1500 रुपये का निवेश करना होगा. इसके बाद आपको मैच्योरिटी पर कुल 35 लाख का फंड मिलेगा. इसका मतलब है कि ऐसे में आपको हर दिन केवल 50 रुपये का निवेश करना होगा. अगर आप 55 साल की उम्र तक के लिए पॉलिसी खरीदते हैं तो आपको 31.60 लाख रुपये के लिए 1515 रुपये देने होंगे. वहीं 58 साल में 33.40 लाख रुपये के लिए 1,463 रुपये और 60 वर्ष की मैच्योरिटी पर 34.60 रुपये प्राप्त करने के लिए केवल 1411 रुपये प्रतिमाह देना होगा.


स्कीम पर मिलती है लोन की सुविधा-


आपको बता दें कि ग्राम सुरक्षा स्कीम (Gram Suraksha Scheme) में निवेश करने पर आपको स्कीम के बदले लोन की सुविधा भी मिलती है. ध्यान देने वाली बात ये है कि लोन प्राप्त करने के लिए आपको कम से कम 4 साल तक लगातार स्कीम में निवेश करना होगा. इसके बाद ही आप लोन के लिए एलिजिबल हो पाएंगे. इसके साथ ही अगर आप प्रीमियम देने से चूक गए हैं तो आप इसे दोबारा देकर पॉलिसी को दोबारा शुरू कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Gold Price Weekly: इस हफ्ते सोने के भाव में दर्ज की गई बढ़त, जानें क्या रहा चांदी का हाल, देखें पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल