Post Office Small Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस की में निवेश करना सबसे सु​रक्षित माना जाता है. इसमें टैक्स सेविंग स्कीम (Tax Saving Scheme) के साथ लोन वाली स्कीम की भी सुविधा मिलती है. सुरक्षित निवेश के साथ अच्छा मुनाफा कमाने के लिए आप पोस्ट ऑफिस के स्माल सेविंग स्कीम (Post Office Small Saving Scheme) में निवेश कर सकते हैं. अगर हर महीने छोटा अमाउंट निवेश कर लंबे समय में अच्छा मुनाफा चाहते हैं, पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit) बेस्ट स्कीम हो सकती है. 


पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme) एक पॉपुलर स्कीम है. इसमें सिर्फ 100 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. इस योजना के तहत सरकार 5.80 फीसदी का ब्याज दे रही है, जो अप्रैल 2020 से लागू है. पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम के तहत कोई भी भारतीय नागरिक एक साल या दो साल या 5 साल के लिए पैसा जमा कर सकता है. इसके तहत कई खाते खोले जा सकते हैं. 


कैसे होती है ब्याज की गणना 


डाकघर की आरडी स्कीम में हर महीने ब्याज मिलता है और यह ब्याज तीन महीने के बाद कंपाउंड रेट के साथ आपके खाते में जमा की जाती है. इस योजना के तहत अगर आप पैसा जमा करना चाहते हैं, तो किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर कर सकते हैं. 


हर महीने 10 हजार रुपये का निवेश 


पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम के तहत अगर कोई नागरिक 10 हजार रुपये हर महीने निवेश करता है और यह निवेश 10 साल तक किया जाता है, तो उसे कुल 16 लाख से अधिक की रकम मिलेगी. इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि अगर आप हर महीने 10 हजार जमा कर रहे हैं तो एक साल में 1 लाख 20 हजार रुपये जमा करेंगे. इसी तरह, 10 साल में आपके पास 12 लाख के आसपास की रकम जमा होगी. वहीं ब्याज के तौर पर रिटर्न 4 लाख 26 हजार से अधिक रकम मिलेगी. यानी कि 10 साल तक इस योजना में निवेश करने वाले को 16 लाख रुपये से अधिक राशि मिलेगी. 


पोस्ट ऑफिस आरडी के अन्य फायदे


इस स्कीम के तहत कोई भी 18 साल का नागरिक पैसे जमा कर सकता है, लेकिन अगर नाबालिग बच्चों के लिए माता-पिता पैसा जमा कर सकते हैं. एक साल तक इस स्कीम में पैसा जमा करने के बाद इसपर लोन की सुविधा दी जाती है. कुल जमा राशि की 50 फीसदी रकम लोन के रूप में ली जा सकती है. 


यह भी पढ़ें 
Post Office: इस सरकारी स्‍कीम में एकमुश्त करें इन्वेस्ट, हर महीने होगी कमाई, जानें क्या है प्लान