Post Office Monthly Income Scheme: अगर आप इन्वेस्टमेन्ट (Investment) करने का प्लान बना रहे है, तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इस स्माल सेविंग्स स्‍कीम और मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme-POMIS) में आप पैसा जमा करके हर महीने कमाई कर सकते है. 


रिटायरमेंट का होगा इंतजाम 
आप जब रिटायरमेंट लेते है, उस समय आपको बड़ा फंड मिलता है. ऐसे में आप POMIS स्कीम में अपना निवेश कर सकते है. डाकघर की स्कीम पूरी तरह रिस्क फ्री होती है. आपको 4.50 लाख रुपये के बदले में हर महीने 2500 रुपये की तय इनकम भी मिलती है. अगर आपके पास एकमुश्‍त रकम है, तो पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍कीम के जरिए मंथली इनकम कर सकते हैं. इसमें आप ज्‍वॉइंट अकाउंट के जरिए पैसा लाभ डबल कर सकते है.


हर महीने होगी इनकम
अगर पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) में निवेश करने पर आपको हर महीने इनकम करने का मौका मिल जाता है. बहुत से लोग रिटायरमेंट के बाद इस स्कीम का फायदा पेंशन के लिए उठा सकते हैं. इसमें आप एकमुश्‍त पैसा लगाकर हर महीने आमदनी कर सकते हैं. इस स्‍कीम में आपके जमा पैसे सुरक्षित रहेंगे. साथ ही आपको 5 साल में पूरी रकम भी वापस मिल जाती है. MIS स्कीम के तहत सिंगल और ज्वॉइंट अकाउंट खोलकर आप  फायदा उठा सकते है. 


इतनी मिलेगी ब्‍याज
केंद्र सरकार ने दिसंबर तिमाही के लिए कुछ स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम की ब्‍याज दरों में इजाफा कर दिया है. जिसमें पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम शामिल है. केंद्र सरकार ने मंथली इनकम वाली इस योजना पर ब्‍याज दर 6.6 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी किया गया है. इस योजना में पैसे जमा करने वालों की मंथली इनकम बढ़ जाती है.


क्या है स्कीम के फायदे



  • इस स्‍कीम की अवधि 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्‍याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ाया भी जा सकता हैं.

  • स्कीम के तहत बैंक एफडी की तुलना में आपको बेहतर रिटर्न मिलेगा. 

  • अगर आप मंथली पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में रहेगी. जिसे आप मूलधन के साथ जोड़कर आपको आगे भी ब्याज मिल सकता है. 


ऐसे समझे पूरा प्लान 
POMIS में सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 4.50 लाख रुपये और ज्‍वॉइंट अकाउंट के जरिए 9 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. इस स्‍कीम के तहत ब्‍याज 6​.7​ फीसदी सालाना होगा. अगर आपने स्कीम में 9 लाख रुपये जमा किए हैं, तो 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 1 साल का कुल ब्याज 60300 रुपये होगा. ये रकम हर साल के 12 महीनों में बांट जाएगा. हर महीने का ब्याज करीब 5025 रुपये के करीब होगा. वहीं सिंगल अकाउंट के जरिए 4,50,000 लाख रुपये जमा करते हैं, तो मंथली आने वाला ब्याज 2513 रुपये होगा. ज्वॉइंट अकाउंट में 3 लोग शामिल हो सकते हैं. निवेश की अधिकतम लिमिट 9 लाख रुपये है.


 


ये भी पढ़ें 


Credit Card Offers: इन क्रेडिट कार्ड्स पर मिल रहे शानदार ऑफर, मिलेगा फ्री हवाई टिकट पाने का मौका