Best Airline Miles Credit Card India: अगर आप क्रिसमस या नए साल पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. कुछ क्रेडिट कार्ड (Credit Card) आपको घूमने के लिए शानदार ऑफर दे रहे है. जिसमें आपको ट्रैवल बेनिफिट (Travel Benefit) जैसे ऑप्शन भी मिलते है. क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने पर आप विचार कर सकते हैं. कुछ रिवार्ड क्रेडिट कार्ड हैं, जिनमें आप अर्न रिवार्ड प्वाइंट्स को एयर माइल्स (Air Miles) में बदल कर या होटल, फ्लाइट बुकिंग के बदले कई तरह के ट्रैवल बेनिफिट का लाभ ले सकते है.


यस बैंक का क्रेडिट कार्ड 
आप यस बैंक (YES Bank) का यस फर्स्ट प्रेफर्ड क्रेडिट कार्ड (YES FIRST Preferred Credit) ले सकते है. इसमें 10 रिवार्ड प्वाइंट्स को एक इंटर माइल या क्लब विस्तारा प्वाइंट में बदला जा सकता है. आप YesRewardz के माध्यम से फ्लाइट या होटल बुकिंग के लिए रिवॉर्ड प्वाइंट्स रिडीम कर सकते हैं. तिमाही के दौरान 2 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है. आप ट्रेवल और डाइनिंग पर खर्च किए हर 200 रुपये पर 16 रिवॉर्ड प्वाइंट्स अर्न कर सकते हैं. सभी कैटेगरी पर खर्च किए 200 रुपये पर हर बार 8 रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं. इस क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 999 रुपये रखी गई है.


एचडीएफसी देगा ये सुविधा
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) दे रहा है, एचडीएफसी डाइनर्स क्लब प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (HDFC Diners Club Privilege Credit Card) पर 1 रिवार्ड प्वाइंट्स को 0.50 एयर माइल्स में बदलने की पेशकश है. आप SmartBuy से फ्लाइट या होटल बुकिंग के लिए रिवार्ड प्वाइंट्स का उपयोग कर सकते हैं. आप दुनियाभर में हर साल 12 एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते है. कार्ड 2 फीसदी का फॉरेक्स मार्क-अप फीस लेता है. आप रिटेल खर्च पर हर 150 रुपये पर 4 रिवार्ड प्वाइंट्स और SmartBuy के माध्यम से खर्च करने पर 10X तक रिवॉर्ड प्वाइंट्स अर्न कर सकते है. इस क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 2500 रुपये है.


सिटी प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड 
सिटी बैंक का सिटी प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड (Citi Premier Miles Credit Card) में आप एयरलाइन ट्रांजैक्शन पर हर 100 रुपये पर 10 एयर माइल्स और अन्य सभी कैटेगरी पर खर्च किए प्रति 100 रुपये पर 4 एयर माइल्स कमा सकते हैं. साथ ही कार्ड जारी होने के 60 दिनों के अंदर 1,000 रुपये खर्च करने पर आपको बेलकम बेनिफिट के रूप में 10,000 एयर माइल्स मिलते हैं. आप हर साल कार्ड रीन्युअल पर 3,000 एयर माइल्स कमा सकते हैं. आप एयर इंडिया, एतिहाद एयरवेज सहित इन एयरलाइनों में अर्नन माइल्स को रिडीम कर सकते हैं. कार्डहोल्डर्स को चुनिंदा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है. इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 3000 रुपये रखी गई है.


रिवार्ड प्वाइंट्स करें इस्तेमाल 
अमेरिकन एक्सप्रेस मेंबरशिप रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड (American Express Membership Rewards Credit Card) एयर माइल्स या लॉयल्टी पॉइंट्स में रिवार्ड पॉइंट्स को ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. एक कार्ड यूजर्स ताज होटल्स, मिंत्रा, बिग बास्केट और अन्य टॉप ब्रांडों के वाउचरों के बदले रिवार्ड प्वाइंट्स को रिडीम कर सकता है. आप पहले साल के एनुअल मेंबरशिप के पेमेंट पर 5,000 मेंबरशिप रिवॉर्ड प्वाइंट्स कमा सकते हैं. इस कार्ड की सालाना फीस 4500 रुपये है. 


एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड 
एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (AirIndia SBI Signature Credit Card) का इस्तेमाल एयर इंडिया पोर्टल और ऐप पर कर सकते है. एयर इंडिया के टिकटों पर हर 100 रुपये के लिए 30 रिवार्ड प्वाइंट्स मिलते है. कार्ड होल्डर्स को एयर इंडिया फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम की कम्प्लीमेंटरी मेंबरशिप मिलती है. वही कम्प्लीमेंटरी प्रायोरिटी पास मेंबरशिप के साथ 600 से ज्यादा एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है. आप अपने एक रिवॉर्ड प्वाइंट को एक एयर इंडिया माइल्स (Air India Miles) में बदल सकते हैं. कार्डधारक को सालाना 8 डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है. इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 4999 रुपये है.


ये भी पढ़ें 


Layoffs: दुनिया की इस मशहूर कंपनी में भी शुरू हुआ छंटनी का दौर, 1500 लोगों की नौकरी पर लटकी तलवार