Vacant Posts In Central Government: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में दो साल से भी कम समय बचे हैं. ऐसे में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे बड़ा चुनावी दांव खेला है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि अगले अगले डेढ़ सालों में यानि 2023 के आखिर तक केंद्र सरकार अपने अलग अलग विभागों और मंत्रालयों में 10 लाख लोगों की भर्ती करेगी. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद विभागों में सभी विभागों और मंत्रालयों में ह्यूमन रिसोर्स के स्टेटस (Human Resources Status) की समीक्षा की है जिसके बाद सरकार ने ये फैसला किया है. यानि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सरकार 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने की तैयारी में है.  


केंद्र सरकार के 8,72,243 पद हैं खाली 
सरकार ने डेढ़ सालों में 10 लाख नई भर्ती करने का फैसला किया है. लेकिन आपको बता दें, केंद्र सरकार के अलग अलग विभागों में 8.72 लाख पद खाली पड़े हैं. कार्मिक मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने सरकार की तरफ से संसद में ये इसी वर्ष 3 फरवरी को राज्यसभा में ये जानकारी दी थी. एक मार्च 2018 तक केंद्र सरकार के विभागों मंत्रालयों में कुल 6,83,823 पद खाली पड़े थे. एक मार्च 2019 तक सरकार के 9,19,153 पद खाली पड़े थे और एक मार्च 2020 तक 8,72,243 सरकारी मंत्रालयों और विभागों में पद खाली पड़े थे. मुख्य तौर पर तीन भर्ती करने वाली एजेंसियां स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन SSC), यूपीएससी (UPSC) और रेलवे भर्ती बोर्ड (RRBs) भर्तियां करती है और वैकेंसी निकालती हैं. इन तीन एजेंसियों ने पिछले तीन सालों 2018-19 में 38,827, 2019-20 में 1,48,377 और 2020-21 में 78,264 लोगों की नियुक्ति की है. 


बैंकों में खाली पदों का स्टेटस
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में करीब 5 फीसदी बैंक कर्मचारियों के पद खाली पड़े हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये जानकारी दी थी. वित्त मंत्री ने संसद को बताया ता कि एक दिसंबर तक सरकारी बैंकों के कुल पदों में से 5 फीसदी यानि 41,177 पद खाली पड़े हैं. वित्त मंत्री ने बताया कि सरकारी क्षेत्र के बैंकों से मिली जानकारी के मुताबिक कुल मंजूर पदों में 95 फीसदी पद भरे हुये हैं. जो पद खाली है वो कर्मचारियों के रिटॉयरमेंट के अलावा अन्य वजहों के चलते खाली पड़े हैं. वित्त मंत्री ने बताया कि 1 दिसंबर 2021 तक सरकारी बैंकों में कुल 8,05,986 पद मंजूर किये गए हैं जिसमें से 41,177 बैंक कर्मचारियों के पद खाली पड़े हैं. एसबीआई में सबसे ज्यादा 8,544 बैंक कर्मचारियों के पद खाली पड़े हैं, जिसमें से 3423 पद ऑफिसर्स के और 5,121 पद क्लर्क स्टॉफ के खाली पड़े हैं.  तो पंजाब नेशनल बैंक में 6,743, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 6,295, इंडियन ओवरसीज बैंक में 5,112, बैंक ऑफ इंडिया में 4848 पद खाली पड़े हैं. 





केंद्रीय शिक्षण संस्थानों में खाली पड़े पद
केंद्रीय विश्वविद्यालयों, आईआईटी औऱ आईआईएम जैसे शिक्षण संस्थानों में करीब 10,814 शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं. मान संस्दान मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिसंबर 2021 में संसद को ये जानकारी दी थी. जिसमें से केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 6535, आईआईटी में 3876, और आईआईएम में 403 शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं. 


डिपेंस फोर्सेज में 1.25 लाख पद हैं खाली
एक अनुमान के मुताबिक देश के तीनों सेनाओं में करीब 1.25 लाख पद खाली पड़े हैं. जिसे भरने को लेकर कवायद भी चल रही है. रक्षा मंत्रालय अग्निपथ नाम से नई भर्ती नीति लेकर आ रही है जिसमें माना जा रहा है कि सरकार इन पदों को भर सकती है. 


ये भी पढ़ें


मोदी सरकार का बड़ा कदम, 18 महीने में 10 लाख लोगों को नौकरी का किया एलान, PMO ने ट्वीट कर दी जानकारी


Central Government Jobs: केंद्र सरकार के मंत्रालयों विभागों में 8.72 लाख पद पड़े हैं खाली, सरकार ने दी संसद में जानकारी