PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11th Installment: प्राधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में एक है. इस योजना के तहत देशभर के कई गरीब और सीमांत किसानों को सरकार आर्थिक रूप से मदद करती है. इस योजना के तहत सरकार हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है. इस मदद को कुल तीन किस्तों में यानी 2000 हजार रुपये में किसानों के खातों में ट्रांसफर किया जाता है. अबतक कुल 10 किस्त इस योजना के तहत किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है. इस साल जनवरी 2022 में इसकी 10वीं सरकार द्वारा जारी की गई थी.


प्राधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त के पैसे जल्द ही लाभार्थियों को मिलने वाले हैं. कुल 12 करोड़ 50 लाख किसानों को 11वीं किस्त का लाभ मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने के आखिरी हफ्ते तक पैसे किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं.


e-KYC कराना हुआ जरूरी
सरकार इस योजना के तहत 2000 रुपये किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेजती है. 11वीं किस्त जारी करने से पहले सरकार ने इस योजना में एक बड़ा बदलाव किया है. इस योजना के तहत अब केवल उन्हीं किसानों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे जिन्होंने e-KYC कराया है. इस बार से सरकार ने e-KYC अनिवार्य कर दिया है. सरकार ने यह कदम योजना में किसी तरह के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए किया है. अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं कराया है तो जल्द से जल्द करा लें वरना 2000 रुपये का लाभ नहीं मिलेगा. इसके लिए सरकार ने 31 मई 2022 तक की डेडलाइन दी है.


यह स्टेटस दिखने पर आपको जरूर मिलेगा योजना का लाभ
आपको बता दें कि पीएम किसान स्कीम किस्त जारी करने से पहले राज्य सरकार से भी इसका अप्रूवल मांगा जाता है. अभी तक कुछ राज्य सरकारों ने इसका अफ्रूवल नहीं दिया है. अफ्रूवल न मिलने की स्थिति में पोर्टल ओपन करने पर आपको Waiting for Approval by State लिखा दिखेगा.


आप पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर अपने पुराने पेमेंट का स्टेटस भी देख सकते हैं. अगर आपको पोर्टल पर Request For Transfer (RFT) दिख रहा है तो इसका मतलब है कि राज्य सरकार ने आपके डेटा को वेरिफाई कर लिया है और अब जल्द ही किस्त के पैसे मिल जाएंगे. सरकार ने किस्त के पैसे जारी करने का प्रोसेस शुरू कर दिया है. 


ये भी पढ़ें-


Tata Steel ने लिया बड़ा फैसला, यूरोप रूस के साथ कारोबार पर लगाई रोक


EPFO ने फरवरी में जोड़े 14.12 लाख नए सदस्य, आपका भी है खाता तो इस तरह चेक करें बैलेंस