EPFO Subscribers: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने फरवरी, 2022 में 14.12 लाख अंशधारक जोड़े हैं. यह फरवरी, 2021 में ईपीएफओ से जुड़ने वाले सदस्यों की 12.37 लाख की संख्या से 14 फीसदी ज्यादा है. श्रम मंत्रालय ने बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. फरवरी 2022 के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, अंशधारकों की संख्या में 14.12 लाख का इजाफा हुआ है. 


11 महीनों में जोड़े 1.11 करोड़ अंशधारक 
आपको बता दें अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 के दौरान ईपीएफओ से शुद्ध रूप से 1.11 करोड़ अंशधारक जोड़े गए हैं. पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में EPFO से शुद्ध रूप से 77.08 लाख और 2019-20 में 78.58 लाख सदस्य जुड़े थे.


जानें कितनी बढ़ी किस महीने में संख्या?
बयान के मुताबिक, पेरोल आंकड़ों से पता चलता है कि फरवरी में शुद्ध रूप से अंशधारकों की संख्या जनवरी की तुलना में 31,826 अधिक रही है. वहीं, फरवरी, 2021 की तुलना में इसमें शुद्ध रूप से 1,74,314 का इजाफा देखने को मिला है. जनवरी, 2022 में शुद्ध रूप से ईपीएफओ अंशधारकों की संख्या 13,79,977 बढ़ी थी. फरवरी, 2021 में इसमें 12,37,489 की बढ़त देखने को मिली है. 


मिस्ड कॉल के जरिए चेक करें बैलेंस
अगर आप मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको EPFO पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर सिर्फ एक मिस्ड कॉल देनी है. इसके बाद में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैलेंस का मैसेज आ जाएगा. यह मैसेज आपके पास AM-EPFOHO की तरफ से आएगा.


EPFO ने हाल ही में घटाई हैं ब्याज दरें
EPFO ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दरों को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया गया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में फैसला लिया गया था कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफओ की ब्याज दरों को घटा दिया जाए. इस तरह अब इसकी ब्याज दरों को 8.50 फीसदी से घटाकर 8.10 फीसदी कर दिया गया है. 


यह भी पढ़ें:
Vistara Offer: सस्ते में मिलेगा दुबई, सिंगापुर समेत कई देशों का टिकट, सिर्फ 2500 रुपये से होगी शुरुआत!


HDFC Bank ने एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा, आज से मिलेगा ज्यादा फायदा, चेक करें रेट्स