PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (pm kisan status) का फायदा लेने वाले लाभर्थियों के लिए जरूरी खबर है. सरकार (Central Government) ने इस स्कीम में बड़ा बदलाव किया है. अब अगर किसी भी लाभार्थी को इस स्कीम का फायदा लेना है तो उनके पास राशन कार्ड होना जरूरी है यानी आप बिना राशन कार्ड के इस योजना का फायदा नहीं ले पाएंगे. 

फर्जीवाड़े को रोकने के लिए किया नियमों में बदलावकेंद्र सरकार इस योजना के तहत होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए यह कदम उठी रही है. ऐसा देखा जा रहा है कि कई अपात्र लोग पीएम किसान योजना का फायदा ले रहे हैं. इसी वजह से सरकार नियमों में बदलाव कर रही है. अब योजना का फायदा लेने के लिए राशन कार्ड जरूरी होगा. 

पोर्टल पर देनी होगी डिटेल्सअब जब आप इस योजना का फायदा लेने के लिए पोर्टल पर आवेदन करेंगे तो आपको वहां पर राशन कार्ड की डिटेल्स भी देनी होगी. इसके बाद ही आप आगे का प्रोसेस कर पाएंगे बिना राशन कार्ड के आपको ये पैसा नहीं मिलेगा. इसके साथ ही आपको राशन कार्ड को पीडीएफ फॉर्म में भी अपलोड करना होगा. 

1 जनवरी को ट्रांसफर किया पैसाकेंद्र सरकार ने 1 जनवरी को पीएम किसान स्कीम की 10वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया है और अप्रैल महीने में सरकार 11वीं किस्त का पैसा भी ट्रांसफर कर सकती है तो ऐसे में अगली किस्त का फायदा लेने के लिए आप राशन कार्ड को अपडेट करा लें, जिससे कि आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो. 

सालाना मिलती है 6000 रुपये की मददआपको बता दें पीएम किसान योजना के तहत सरकार 6000 रुपये सालाना की आर्थिक मदद किसानों को देती है. ये 6000 रुपये 3 समान किस्तों में दिए जाते हैं. सरकार 4-4 महीनों के अंतर पर 2000-2000 रुपये की 3 किस्त ट्रांसफर करती है. 

किन लोगों को नहीं मिलता है फायदापीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उन लोगों को नहीं मिलता है जो इनकम टैक्स भरते हैं. इसके अलावा डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील, इंजीनियर, आर्किटेक्ट जैसे प्रोफेशनल्स को भी इस स्कीम का फायदा नहीं मिलता है.

कौन ले सकता है फायदाइस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपकी आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आपके पास 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होना भी जरूरी है, जिन किसानों के पास खेती योग्य जमीन नहीं है वह इस स्कीम का फायदा नहीं ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, अब बिना टिकट भी कर सकते हैं यात्रा, जानें कैसे?

Currency News: आपके पास भी है 500 रुपये का नोट तो फटाफट जान लें ये बात, सरकार ने दी बड़ी जानकारी