500 Rupee Note: अगर आपके पास भी 500 रुपये का नोट (500 Rupees Note) है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. इन दिनों फेक नोट (Fake Note) को लेकर कई खबर सामने आ रही हैं तो ऐसे में आप मार्केट में 500 रुपये का नोट लेने से पहले कुछ जरूरी बातों को जान लें, जिससे कि आपके साथ किसी भी तरह का फ्रॉड न हो और कोई आपको नकली नोट न दे दें.


आसानी से हो जाएगी नकली नोट की पहचान
आपको बता दें वैसे तो असली और नकली नोटों की पहचान कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे जरूरी प्वाइंट्स के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप आसानी से नकली नोटों की पहचान कर सकते हैं. 


15 तरीकों से करें पहचान
आज हम आपको 15 ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप चुटकियों में पता लगा सकते हैं कि आपको मिला हुआ नोट असली है या फिर नकली है. 


इन 15 तरीकों से करें असली नोट की पहचान-



  • जब आप नोट को लाइट के सामने रखेंगे तो आपको 500 लिखा दिखाई देगा.

  • असली नोट में आपको देवनागरी में 500 लिखा दिखाई देगा.

  • जब आप नोट को आंखों के सामने 45 डिग्री पर लेकर जाएंगे तो भी आपको 500 लिखा दिखाई देगा.

  • इसके अलावा महात्मा गांधी की तस्वीर के पोजिशन को देखकर भी असली और नकली की पहचान कर सकते हैं.

  • जब आप असली नोट को हल्का सा मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरे से नीला हो जाएगा.

  • गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई के लोगो को देखकर भी आप असली नोट की पहचान कर सकते हैं.

  • इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क को देखकर भी असली और नकली नोट की पहचान कर सकते हैं.

  • इसके अलावा जब आप नंबर को देखेंगे तो बाएं से दाएं ओर को नंबर थोड़े बड़े हो रहे होंगे.

  • यहां लिखे हुए 500 नंबर का रंग भी बदलता है. इसका रंग हरे से नीला हो जाता है.

  • इसके अलावा नोट के दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ होता है.

  • दाहिनी और बाईं तरफ 5 ब्लीड लाइंस होती है जो खुरदुरी होती है.

  • इसके अलावा नोट की प्रिंटिंग पर साल भी लिखा होता है.

  • असली नोट पर स्लोगन लिखा रहता है और स्वच्छ भारत का लोगो भी रहता है.

  • इसके अलावा नोट में सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल भी दिया होता है.

  • ध्वज के साथ में लाल किले की तस्वीर दी गई होती है.

  • इसके अलावा देवनागरी में पीछे की तरफ भी 500 लिखा रहते हैं. 


यह भी पढ़ें:
Passport रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब बिना वीजा करें इन 59 देशों में सफर


Multibagger stock: सिर्फ 1 लाख लगाकर बनें करोड़पति, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को दिया 45500 फीसदी का रिटर्न