PIB Fact Check of PM Kanya Ashirwad Yojana: आजकल हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन और इंटरनेट का कनेक्शन (Internet Connection) दिख जाएगा. इस कारण लोगों की निर्भरता डिजिटल माध्यम (Digital) पर बहुत ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में बहुत सी जानकारी हमें इंटरनेट के माध्यम से मिलता है, लेकिन कई बार यह समझ में नहीं आता है कि यह जानकारी सही है या गलत. ऐसे में हर जानकारी को क्रॉस चेक करना बहुत जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं. ऐसे में समय-समय पर बहुत से वायरल दावों की सच्चाई पता लगाने के लिए  प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (Press Information Bureau) फैक्ट चेक करता रहता है. हाल ही एक यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) ने दावा किया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने 'पीएम कन्या आशीर्वाद योजना' (PM Kanya Ashirwad Yojana) की शुरुआत की है.


इस चैनल पर कहा गया है कि सरकार पीएम कन्या आशीर्वाद योजना के तहत हर लड़की को 5,000 रुपये की आर्थिक मदद दे रही है. अगर आपने भी इस दावे को देखा है तो इस पर विश्वास करने से पहले इस दावे की सच्चाई जान लें. बता दें कि इस दावे का पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है. आइए जानते हैं इस वायरल दावे (Viral Message) की सच्चाई-


पीआईबी ने ट्वीट करके दी जानकारी-
पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में पाया है कि यह दावा पूरी तरह से भ्रामक है. अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस मामले पर ट्वीट करके पीआईबी ने बताया है, 'एक यूट्यूब वीडियो में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना के तहत सभी बेटियों को हर महीने ₹5,000 की नगद राशि मिलेगी. यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.'






हर जानकारी के करें क्रॉस चेक
आपको बता दें कि किसी भी जानकारी पर पूरी तरह से विश्वास करने से पहले उसे सही तरीके से क्रॉस चेक करना बहुत जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं. कई बार लोग बिना सोचे समझें इस तरह के वायरल दावे पर विश्वास करके साइबर अपराधियों से अपनी डिटेल्स शेयर कर देते हैं. किसी भी जानकारी को क्रॉस चेक करने के लिए सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे जांचें.


ये भी पढ़ें-


Bank Holidays in September 2022: सितंबर के महीने में बैंक में निपटाना है जरूरी काम तो देख लें बैंक की छुट्टियों की लिस्ट!


Happy Birthday Warren Buffett: केवल 11 साल की उम्र में शुरू किया इन्वेस्टमेंट, जानें दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफेट की दिलचस्प कहानी