Warren Buffett Happy Birthday: बारेन बफेट का नाम दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर्स की लिस्ट (Investors) में शामिल है. आज वह अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वरेन बफेट का जन्म अमेरिका (America) के नेब्रास्का में 30 अगस्त 1930 को हुआ था. वह बेहद सामान्य पृष्ठभूमि से आते हैं. बाद में वह बेहद फेमस कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) को बनाया. वह दुनिया के सबसे बड़े शेयर बाजार के निवेशक माने जाते हैं. इसके अलावा साल 2007 में उनका नाम टाइम मैगजीन (Time Magazine) द्वारा दुनिया के सबसे 100 पावरफुल लोगों की लिस्ट में शामिल किया था. खास बात ये है कि ट्विटर पर किसी भी कंपनी या व्यक्ति को फॉलो नहीं करते हैं.


केवल 11 साल की उम्र शुरू Invest
दुनिया के इस सबसे बड़े निवेशक ने केवल 11 साल की उम्र में ही निवेश शुरू कर दिया था. उन्हें बचपन से ही बिजनेस (Business) करने में बेहद दिलचस्पी थी. वह हार्वर्ड के बिजनेस स्कूल (Harvard School of Business) में पढ़ाई करना चाहते थे लेकिन, उन्हें वहां दाखिला नहीं मिला. बाद में उन्होंने कोलंबिया स्कूल (Columbia School of Business) से अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्हें पढ़ने का बहुत ज्यादा शौक था और अपना 80 प्रतिशत समय पर पढ़ाई में ही लगाते थे.


वॉरेन बफेट के पास है इतनी संपत्ति
आपको बता दें कि वारेन बफेट के पास करीब 6,860 करोड़ डॉलर यानी पांच लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कुल संपत्ति है. इतनी संपत्ती होने के बाद भी वह बेहद साधारण जिंदगी जीना पसंद करते हैं. इसके साथ ही वह दान करने में भी बेहद आगे रहते हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 14 साल की अवधि में कुल 2.6 लाख करोड़ रुपये का दाम किया है. साल 2006 में उन्होंने यह वादा किया था कि वह अपनी 85 प्रतिशत संपत्ती दान कर देंगे. दाल की गई संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) को जाता है. वॉरेन बफेट चाहते हैं कि उनकी मृत्यु के 10 साल के भीतर यह सारी संपत्ती दान कर दी जाएं.


ट्विटर पर किसी को नहीं करते हैं
आपको बता दें कि बारेन बफेट अपने सादे जीवन और दरियादिली के लिए बहुत फेमस है. वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते है, लेकिन उनके ट्विटर पर 1.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं. खास बात ये हैं कि वह किसी को ट्विटर पर फॉलो नहीं करते हैं.


ये भी पढ़ें-


Indian Railway: अब ट्रेन में व्हाट्सएप के जरिए भी मंगा सकेंगे खाना! जानें किस तरह उठा सकते हैं इस फैसिलिटी का फायदा


SBI YONO: स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए काम की खबर! इस तरह बिना ब्रांच गए घर पर खोलें सेविंग अकाउंट, जानें इसका आसान प्रोसेस