PIB Fact Check of Free Recharge Offer: भारत में स्मार्टफोन यूजर्स (Smartphone Users) की संख्या बहुत बड़ी है. बढ़ते डिजिटाइजेशन (Digitalisation) से स्मार्टफोन और इंटरनेट को हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है. इंटरनेट यूजर्स (Internet Users) को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए टेलीकॉम कंपनियां कई तरह के ऑफर लेकर आती रहती हैं, लेकिन कई बार साइबर अपराध करने वाले लोगों को फ्री इंटरनेट और रिचार्ज का लालच (Free Internet and Recharge Offers) देते हैं.


इन ऑफर पर बिना सोचे समझे विश्वास करना आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता हैं. कई बार मोबाइल यूजर्स को टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) के नाम पर मैसेज भेजा जाता है कि इस लिंक पर क्लिक करने पर आपको फ्री रिचार्ज की सुविधा मिलेगी. अगर आपको भी ईमेल या मैसेज के जरिए इस तरह के मैसेज मिलते हैं , तो हम आपको इस मैसेज की सच्चाई बताते हैं. आइए जानते हैं कि इस तरह के मैसेज पर विश्वास करना चाहिए (PIB Fact Check of Free Recharge Offer) या नहीं? इस तरह के मैसेज का पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है.


PIB ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आपको बता दें कि इस वायरल मैसेज की सच्चाई पता लगाने के लिए पीआईबी ने ट्वीट करके जानकारी दी है. अपने ट्वीट में पीआईबी ने कहा है कि हम सभी को पता है कि फ्री इंटरनेट डाटा का ऑफर (Free Internet Offer) बहुत आकर्षक होता है, लेकिन कई बार यह गलत होता है. इसके तरह के फर्जी मैसेज से बचने के लिए बिना सोचे समझे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.






इस तरह खुद को साइबर फ्रॉड से रखें सेफ
बढ़ते इंटरनेट को इस्तेमाल के साथ ही साइबर अपराध के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में लोगों को सतर्क करने के लिए पीआईबी ने कुछ टिप्स बताए हैं. इससे आप खुद को इस साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रख सकते हैं. अगर आपको इस तरह की फ्री रिचार्ज का मैसेज मिलता है तो आप इस तरह के फर्जी लिंक पर न क्लिक करें.


इस तरह ते लिंक पर क्लिक करने पर आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है. इसके साथ ही अपने पर्सनल डाटा को भी किसी के साथ शेयर न करें. इसके साथ ही इस तरह के मैसेज को वेरिफाई किए बिना फॉरवर्ड न करें. इस तरह के मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें. 


ये भी पढ़ें-


Railway Update: रेलवे ने आज कुल 112 ट्रेनों को किया कैंसिल, 14 डायवर्ट! जानें ट्रेनें रद्द होने का क्या है कारण


Aadhaar Card: UIDAI ने 'बाल आधार' को लेकर दी बड़ी जानकारी, रजिस्ट्रेशन को लेकर दिया ये अपडेट