Aadhaar Card: भारत में आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआईए) ने इस साल अप्रैल से जुलाई महीने के बीच पांच साल से कम उम्र के 79 लाख से ज्यादा बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया है. एक आधिकारिक बयान में कल यह जानकारी दी गई. बयान के मुताबिक यह रजिस्ट्रेशन पांच साल तक के बच्चों का बाल आधार बनवाने और अभिभावकों व बच्चों को कई लाभ प्राप्त करने में मदद की नई पहल के तहत हुआ है.

UIDAI ने अप्रैल से जुलाई के बीच बाल आधार पहल के तहत 79 लाख बच्चों का रजिस्ट्रेशन कियाइस बारे में जारी बयान के मुताबिक भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने इस वित्तवर्ष के शुरुआती चार महीनों (अप्रैल से जुलाई के बीच) में पांच साल तक के 79 लाख से ज्यादा बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया है. बयान में कहा गया कि 31 मार्च 2022 तक पांच साल उम्र तक के 2.64 करोड़ बच्चों के पास बाल आधार था, जो बढ़कर जुलाई के अंत में 3.43 करोड़ हो गया.

कई राज्यों में 70 फीसदी से ज्यादा बच्चों का रजिस्ट्रेशन पूरा- UIDAIयूआईडीएआई ने बताया, "हिमाचल प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में पहले ही पांच साल उम्र तक के 70 फीसदी से ज्यादा बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. वहीं जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, दिल्ली, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप जैसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दिशा में बहुत बेहतर काम हुआ है."

देश में करीब 94 फीसदी लोगों का आधार बन चुका- UIDAIयूआईडीएआई ने बयान जारी कर ये भी जानकारी दी है कि देश में करीब 94 फीसदी लोगों का आधार बन चुका है जबकि वयस्कों में यह दर 100 फीसदी है. हालांकि बाल आधार कार्ड बनवाने की दिशा में देश आगे बढ़ रहा है. 0 से 5 आयु समूह के बच्चों को बाल आधार जारी किया जाता है. 0 से 5 आयु समूह के बच्चों के आधार नामांकन के लिए इन बायोमीट्रिक्स को एकत्र करने की आवश्यकता नहीं होती है.

नीले रंग में जारी होता है बाल आधार कार्डबाल आधार को सामान्य आधार कार्ड से अलग दिखाने के लिए इसे नीले रंग में जारी किया जाता है. यह तब तक वैलिड होता है जब तक कि बच्चा पांच साल का नहीं हो जाता. पांच साल का हो जाने के बाद बच्चे को अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट प्रोसेस को पूरा करने के लिए आधार सर्विस सेंटर पर अपना बायोमेट्रिक्स देना जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें

Petrol Diesel Rate: पटना, भोपाल, चंडीगढ़, रांची से लेकर दिल्ली, मुंबई और नोएडा तक जानें पेट्रोल डीजल के रेट

SBI Utsav Fixed Deposit Scheme: आजादी के अमृत महोत्सव पर एसबीआई ने लॉन्च किया उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम