PIB Fact Check of Ayush Yojana Viral Message: भारत में तेजी से डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) का दायरा बढ़ा है. इसके साथ ही ही स्मार्टफोन (Smartphone), इंटरनेट, लैपटॉप आदि का इस्तेमाल भी बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही फेक न्यूज (Fake News) और फ्रॉड (Fraud Message) भी बहुत तेजी से बढ़ा है. आजकल सोशल मीडिया पर कई ऐसे दावे किए जाते हैं जो गलत होते हैं और इस कारण कई लोग फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में किसी भी दावे पर पूरी तरह से विश्वास करने से पहले उससे संबंधित सारी जानकारी को क्रॉस चेक करना बहुत जरूरी है. आजकल सोशल मीडिया पर एक दावा बहुत तेजी से वायरल (Viral Message) हो रहा है कि सरकार ने एक योजना चलाई है जिसका नाम है आयुष योजना (Ayush Yojana). इस योजना के जरिए सरकार हर महीने लोगों को एक निश्चित धनराशि देगी.


PIB ने ट्वीट करके दी जानकारी-
पीआईबी (PIB Fact Check) ने इस मामले पर ट्वीट करके जानकारी दी है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार एक योजना चला रही है जिसका नाम 'आयुष योजना' है. इस योजना के जरिए सरकार लोगों को हर महीने सैलरी देगी. इसमें 78,856 रुपये तक की सैलरी शामिल है.


अपने पीआईबी फैक्ट चेक में सरकार ने पाया है कि यह वायरल दावा पूरी तरह से फर्जी है. सरकार ने इस तरह की कोई भी योजना की शुरुआत नहीं की है. सरकार आयुष योजना के तहत किसी भी नागरिक को 78,856 रुपये नहीं देने वाली है. ऐसे में इस तरह की योजना पर बिल्कुल न विश्वास करें.






किसी भी जानकारी को क्रॉस चेक-
आजकल बढ़ते साइबर अपराध के मामलों को देखते हुए सरकार समय-समय पर कई तरह की एडवाइजरी जारी करती रहती है. सरकार ने लोगों को कई बार सलाह दी है कि किसी भी वायरल दावे पर विश्वास करने से पहले उसे अच्छी तरह के क्रॉस चेक करें. इसके साथ ही अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर, पैन नंबर और बैंक डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर (Account Number),क्रेडिट/डेबिट कार्ड नंबर (Credit/Debit Card), सीवीवी नंबर (CVV Number), पिन नंबर (PIN Number) आदि किसी भी तरह की जानकारी का बिल्कुल न शेयर करें. इस तरह की जानकारी शेयर करने पर आपका खाता खाली हो सकता है. 


ये भी पढ़ें-


Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में करना है इन्वेस्ट तो फोकस्ड फंड का करें चुनाव! मिलेगा मोटा रिटर्न


Saving Account: इस प्राइवेट बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवा कर पाएं 6.25% का रिटर्न! यहां जानिए सभी डिटेल्स