Central Governmet Scheme: केंद्र सरकार की ओर से गरीबों, किसानों और जरूरतमंदों के लिए कई सरकारी स्कीम चलाई जा रही हैं, जिसमें आर्थिक सहायता के अलावा फ्री गैस सिलेंडर, फ्री अनाज जैसी कई खास सुविधाएं मिलती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर सरकारी योजनाओं (Government Scheme) को लेकर कई मैसेज वायरल हो रहे हैं. ऐसे में आपको सिर्फ सरकारी वेबसाइट के जरिए ही इन योजनाओं में अप्लाई करना है. 


PIB ने दी जानकारी
पीआईबी ने हाल ही में बताया है कि यूट्यूब पर एक चैनल है जो सरकार से जुड़ी योजनाओं के बारे में फर्जी खबरें चला रहा है. पीआईबी ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. इसके साथ ही फैक्ट चेक के जरिए इस चैनल की सच्चाई के बारे में बताया है. 


पीआईबी ने किया ट्वीट
पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि यूट्यूब पर एक चैनल भारत सरकार की योजनाओं से जुड़ी फर्जी खबरे चला रहा है. इस चैनल की वीडियो भ्रामक है. ऐसी किसी भी वीडियो या भ्रामक जानकारी को शेयर न करें.



फर्जी वीडियो किसी के साथ न करें शेयर
पीआईबी ने फैक्ट चेक के बाद में इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है. पीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें. पीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को कहा. ऐसे मैसेज के बहकावे में आकर आप अपनी निजी जानकारी और पैसों को खतरे में डालते हैं.


कोई भी करा सकता है फैक्ट चेक
अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:
Crude Oil Price Hike: यूरोपीय यूनियन के इस फैसले के बाद फिर कच्चे तेल के दामों में उबाल, 124 डॉलर प्रति बैरल पहुंची कीमत


PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी ने कर दिया ट्रांसफर, ऐसे चेक करें अपने खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का पैसा!