Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Weekend: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (kartik Aaryan) की फिल्म 'भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) का जलवा बरकरार है. फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई कर रही है. पिछले कई हफ्तों से कमाई का ये सिलसिला यू ही जारी है. जबकि इसके बाद रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर औंदें मुंह गिर चुकी है.


हॉरर-कॉमेडी फिल्म (Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा कर रखा है. वहीं फिल्म व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भूल भूलैया 2 ने रिलीज के तीसरे हफ्ते वीकेंड पर अच्छी खासी कमाई कर दिखाई है. कार्तिक की भूल भूलैया 2 ने रविवार को 3.45 करोड़ की कमाई कर दिखाई है.


जबकि इससे पहले शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.01 करोड़ रुपए की कमाई कर दिखाई थी. वीकेंड पर फिल्म की कमाई में इजाफा देखा गया है. इसके साथ ही फिल्म का आज से बॉक्स ऑफिस पर चौथा हफ्ता शुरू हो चुका है.  'भूल भुलैया 2' के अब तक के टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 171.17 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. 






वहीं इससे पहले ट्रेड एनालिस्ट फिल्म के लाइफटाइम कमाई को लेकऱ भी अनुमान लगा चुका है. उनका मानना है कि फिल्म  'भूल भुलैया 2' की लाइफटाइम कमाई 175 करोड़ रुपए तक हो सकती है. फिल्म के हिट होने के साथ ही कार्तिक आर्यन की पॉपुलैरिटी भी काफी बढ़ चुकी है. इसी के साथ कार्तिक अब डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के पसंदीदा हीरो बन चुके हैं.


Ranbir Kapoor Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना को इस नाम से बुलाते हैं रणबीर कपूर, परेशान होकर एक्ट्रेस ने जाहिर किया दुख


Siddhanth Kapoor Profile: फिल्मी करियर रहा फ्लॉप, बॉलीवुड में डेब्यू से पहले DJ का काम करते थे श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर!