Trending Video: भारत (India) यानी जुगाड़ू लोगों की अनमोल धरती. हमारे देश की धरती पर एक से बढ़कर एक जुगाड़ू लोगों ने जन्म लिया है. कोई टैम्पो को कार बना देता है, तो कोई बाइक के पीछे रेहड़ी लगा देता है. जुगाड़ू लोगों की तो मानो हमारे देश में कोई कमी ही नहीं है. ऐसे लोगों को सोशल मीडिया पर खूब पहचान मिलती है.


अब ऐसा ही एक और जुगाड़ू शख्स इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस जुगाड़ू ने तो सारी हदें ही पार कर दी हैं. इसने जो कमाल किया है उसे देख हर कोई हैरान है. दरअसल, इसने एक ऐसी साइकिल (Bycycle) बनाई है, जो ट्रेडमिल (Tredmill) की तरह चलती है. चलिए आपको इस साइकिल की खासियत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.






क्यों खास है ये जुगाड़ू साइकिल?


सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में एक शख्स अजीबोगरीब तरीके की साइकिल चलाता नजर आ रहा है. इस साइकिल में एक आगे और एक पीछे दो चक्के तो लगे हैं, लेकिन कोई पैडल नहीं है. जी हां, साइकिल बिना पैडल के ही चलती है. दरअसल, जुगाड़ू शख्स साइकिल पर बनी पट्टी पर वॉक करता है और पहिए आगे बढ़ते जाते हैं. जैसे ही वह अपने चलने की स्पीड बढ़ाता है साइकिल की स्पीड भी बढ़ जाती है. वीडियो में देखकर तो यही लगता है कि इसे चलाना आम साइकिल के मुकाबले काफी आसान है.


वायरल हो गया वीडियो


इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर comedynation.teb नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को नेटिजन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर इस कमाल की साइकिल को लेकर जिज्ञासा भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भाई स्पीड ब्रेकर से कैसे गुजरेगा.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'बिल्कुल इंडियन है, कमाल की स्पीड है.'


ये भी पढ़ें- Messy Dinner Trend: पहले गंदे टेबल पर परोसा खाना, फिर पूरे परिवार ने मजे से खाया, देखें Video


ये भी पढे़ं- Video: अमेरिका के लिचफील्ड में आया SuperCell तूफान, सब कुछ कर दिया तहस-नहस