PIB Fact Check: आधार कार्ड (Aadhaar Card) हम सभी के लिए एक जरूरी डॉक्युमेंट आज के समय में आधार के बिना आप कोई भी काम नहीं कर सकते हैं चाहें आपके घर का काम हो या फिर सरकारी काम सभी के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है... हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार आपके आधार कार्ड पर लोन की सुविधा दो रही है. इस लोन के लिए आपको सिर्फ 2 फीसदी सालाना की दर से ब्याज देना होगा. आइए आपको इस वायरल मैसेज (Viral Message) की सच्चाई के बारे में बताते हैं-

वायरल मैसेज का हुआ फैक्ट चेकइस वायरल मैसेज का जब फैक्ट चेक किया गया तब इसकी सच्चाई के बारे में पता चला है. पीआईबी ने इस मैसेज की सच्चाई का पता लगाया है. 

PIB ने किया ट्वीटपीआईबी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि एक फर्जी मैसेज में पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से 2 फीसदी सालाना ब्याज पर लोन दिए जाना का दावा किया जा रहा है. यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज के चक्कर में न पड़े.

इस तरह के मैसेज को न करें शेयरपीआईबी ने आगे लिखा है कि कृपया ऐसे फर्जी संदेशों को शेयर न करें. यह आपकी निजी जानकारी चुराने का भी प्रयास हो सकता है. इससे आपके पैसों को भी नुकसान हो सकता है. 

फर्जी खबरों का आप भी करा सकते हैं फैक्ट चेकअगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: IRCTC का शानदार पैकेज, इस बार अंडमान में सेलिब्रेट करें न्यू ईयर, खाने और रहने की फ्री मिलेगी सुविधा

Yuvraj Singh NFT: अमिताभ बच्चन के बाद युवराज सिंह भी आपको दे रही बंपर कमाई का मौका, 25 दिसंबर को लॉन्च होगा NFT