Yuvraj Singh NFT: अमिताभ बच्चन और सलमान खान के बाद अब युवराज सिंह भी आपको कमाई का मौका दे रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह भी जल्द अपना NFT या नॉन-फंजिबल टोकन लेकर आने वाले हैं. उन्होंने अपने 40वें जन्मदिन पर इस बात का ऐलान किया है. युवराज सिंह अपने एनएफटी कलेक्शन के साथ फैन्स को बड़ा तोहफा दें रहे हैं. 

colexion पर होगा लॉन्चआपको बता दें युवराज सिहं के NFT को मार्केट प्लेस colexion पर लॉन्च किया जाएगा. इसमें उन्होंने हाल ही में निवेश किया है. युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है. 

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर दी जानकारीउन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि पहली गेंद से लेकर अपनी जर्सी टांगने के फैसले तक मेरे फैन्स ने मेरा बहुत सपोर्ट किया है. हमेशा अच्छे समय में मेरा साथ किया है और बुरे समय में मुझे हौंसला देने के लिए सभी फैन्स का बहुत धन्यवाद है. इसलिए वह अपने 40वें जन्मदिन पर स्पेशल गिफ्ट का ऐलान कर रहे हैं. 

स्पेशल गिफ्ट का किया ऐलानउन्होंने आगे कहा कि स्पेशल गिफ्ट की घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. युवराज सिंह एनएफटी संग्रह ने colexionNFT के साथ पार्टनरशिप करने का फैसला किया है.

25 दिसंबर को लॉन्च होगा कलेक्शनयुवराज सिंह का NFT कलेक्शन NFT प्लेटफॉर्म Colexion पर 25 दिसंबर को लॉन्च होगा. इससे पहले भारत में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, सलमान खान, बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन, मलयालम एक्टर रीमा कलिंगल, फैशन डिजाइनर मनीष मलहोत्रा ने भी अपना NFTs लॉन्च किया है. 

क्या होता है NFT?नॉन-फंजिबल टोकन को क्रिप्टोग्राफिक टोकन भी कहा जा सकता है. बता दें अगर कोई भी ऐसी तकनीकी आर्ट, जिसके बारे में यह दावा किया जाता है कि वह यूनिक है और उसका मालिकाना हक किसी खास व्यक्ति के पार है तो हम उसे NFT कह सकते हैं. खासबात यह है कि मार्केट में आजकल निवेशक इस तरह की चीजों को लेकर काफी आकर्षित हैं और ऑनलाइन इसमें निवेश किया जा सकता है. NFT यूनिक टोकन्स होते हैं जोकि मार्केट में वैल्यु को जनरेट करते हैं. 

यह भी पढ़ें: Home loan: घर और कार खरीदने पर देना होगा कम ब्याज, जानें कौन से बैंक ने घटाईं ब्याज दरें?

Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब इन ट्रेनों में भी मिलेगा तेजस का मजा, रेलवे करने जा रहा बड़ा बदलाव