Harbans Kapoor: बीजेपी के वरिष्ठ विधायक हरबंस कपूर का आज सुबह अचानक निधन हो गया. हरबंस कपूर 78 साल के थे और देहरादून के कैंट विधानसभा से बीजेपी विधायक थे. हरबंस कपूर उत्तराखंड के सबसे सीनियर विधायकों में थे और लगातार आठ बार विधायक चुने गए. हरबंस कपूर ने अपना पूरा जीवन आम जनता की सेवा में समर्पित किया.


उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड बनने तक हरबंस कपूर लगातार चुनाव जीते. हरबंस कपूर के निधन पर प्रदेश भर में शोक की लहर है. हरबंस कपूर के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर आम लोगों की भीड़ लगी है. सुबह से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम नेता उनको अंतिम श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत बीजेपी के तमाम विधायक हरबंस कपूर को श्रद्धांजलि देने उनके आवास गए.


पुष्कर सिंह धामी ने भी आवास जाकर उनको अंतिम श्रद्धांजलि दी
इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनके आवास जाकर उनको अंतिम श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कैंट विधानसभा क्षेत्र के तमाम लोगों की आंखें नम रही. उत्तराखंड के सभी नेताओं का कहना है कि हरबंस कपूर उत्तराखंड के वरिष्ठ विधायकों में थे, उनका आकस्मिक निधन प्रदेश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके द्वारा किए गए कामों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. हरबंस कपूर सभी दलों के नेताओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. जिन्होंने अपने पूरे जीवन भर आम लोगों की सेवा की. वही हरबंस कपूर के निधन से स्थानीय लोग भी काफी दुखी नजर आए.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: अखिलेश यादव पर बरसे जेपी नड्डा, यूपी चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा


UP Free Ration: यूपी में गरीबों को मुफ्त मिलेगा 'दोगुना राशन', जानें- योजना के बारे में सब कुछ