Petrol Diesel Rate Today: ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ब्रेंट क्रूड 87.63 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था, जबकि डब्‍ल्‍यूटीआई 81.31 डॉलर प्रति बैरल पर था. इस बीच, तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल-डीजल के दाम भारत में 22 मई 2022 से नहीं बदले गए हैं. 


आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में शनिवार को जोरदार उछाल देखने को मिली थी. ब्रेंट क्रूड के रेट में 1.71 फीसदी की तेजी देखी गई तो वहीं डबल्यूटीआई क्रूड में 1.22 फीसदी की उछाल दर्ज हुई थी. हालांकि इससे देश में पेट्रोल—डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है. 


देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमत 



  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर है.

  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है.

  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है.


एनसीआर में पेट्रोल डीजल के नए रेट 


दिल्ली के आसपास के एनसीआर क्षेत्र में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं देखा गया है और ये कल के ही रेट पर स्थिर हैं. पेट्रोल के रेट 96.58 रुपये प्रति लीटर पर स्थित हैं. डीजल के दाम 89.75 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. 


इन शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम 



  • बेंगलुरु- पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर

  • चंडीगढ़- पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर

  • गुरुग्राम- पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

  • हैदराबाद- पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

  • जयपुर- पेट्रोल 108.45 रुपये और डीजल 93.69 रुपये प्रति लीटर

  • लखनऊ- पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर

  • पटना- पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

  • पोर्ट ब्लेयर- पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर 


यह भी पढ़ें: EPFO: संगठित क्षेत्र में नौकरियों की संख्या में इजाफा, नवंबर के दौरान जुड़े 16 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स