EPFO Members: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन  EPFO ने 16.29 लाख सब्सक्राइबर्स को नवंबर, 2022 के दौरान जोड़ा है. एक साल पहले इस अवधि की तुलना में 16.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. लेबर मिनिस्ट्री के मुताबिक नवंबर के सदस्यों की संख्या अक्टूबर की तुलना में 25.67 प्रतिशत अधिक थी. नवंबर के दौरान 8.99 लाख नए सदस्य जुड़े हैं, जो पिछले महीने से 1.71 लाख अधिक है. 


नए सदस्यों की संख्या 18 से 21 उम्र के दौरान सबसे अधिक है, जो 2.77 लाख नए सदस्य हैं. वहीं 22-25 उम्र के 2.32 लाख मेंबर्स जुड़े हैं. 18-25 साल के दौरान के सदस्य कुल संख्या के 56.60 प्रतिशत हैं. इस डेटा के अनुसार प्राइवेट सेक्टर में ज्यादा संख्या में 18 से 25 साल के नए लोगों को नौकरी मिली है. 


ईएसआई योजना के तहत भी डेटा जारी 


ईपीएफओ से नवंबर के दौरान 11.21 लाख सदस्य नौकरी छोड़कर फिर से शामिल हुए हैं. इसके साथ ही इन्होंने अपने अकाउंट को ट्रांसफर भी किया है. श्रम मंत्रालय ने कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआई योजना) अनंतिम पेरोल भी जारी किया है. इस डेटा के अनुसार, नवंबर 2022 में 18.86 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए हैं. 


18.86 लाख कर्मचारियों ने कराया रजिस्ट्रेशन 


महीने के दौरान जोड़े गए कुल 18.86 लाख कर्मचारियों में से सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन एज ग्रुप 8.78 लाख कर्मचारियों के साथ 18-25 वर्ष का था. नवंबर 2022 में कुल महिला सदस्यों का नामांकन 3.51 लाख रहा है. नवंबर के महीने में कुल 63 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने भी ईएसआई योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है. 


बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन भारत का प्रमुख संगठन है, जो कर्मचारियों के फ्यूचर के लिए फंड जमा करता है और रिटायमेंट पर ​इसका लाभ देता है. इसके तहत पीएफ अकाउंट खोला जाता है और सैलरी से हर महीने योगदान देना होता है. इस योगदान पर सरकार ब्याज का लाभ देती है. 


यह भी पढ़ें - IRCTC Tour Package: IRCTC के सस्ते पैकेज में घूमें बैंकॉक, जानिए कितना आएगा खर्च और क्या मिलेंगी सुविधाएं