Petrol Diesel Rate: देश में आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज के ताजा फ्यूल रेट को देखें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये कल के ही भाव पर बरकरार हैं. पेट्रोल डीजल के रेट में 21 मई के बाद से कोई चेंज नहीं किया गया है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये और डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर पर ही बरकरार हैं.


कच्चा तेल आज हुआ सस्ता
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज कच्चा तेल गिरावट पर है और इसके दाम कम हुए हैं. डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.04 डॉलर यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 118.9 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहे है. वहीं बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.21 डॉलर यानी 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 121 डॉलर प्रति बैरल पर दिखाई दे रहा है.


देश में पेट्रोल-डीजल की कमी नहीं- केवल कुछ पॉकेट्स में कमी
ऑल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिशन (AIPDA) के मुताबिक पूरे भारत (India) में पेट्रोल डीजल की कमी तो नहीं लेकिन कुछ पॉकेट्स (Pockets) में पेट्रोल डीजल की कमी हो रही है. पेट्रोल पंप की डिमांड (Petrol Pump Demand) के मुताबिक सप्लाई (Supply) नहीं है.


देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (प्रति लीटर)


दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये
मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये 
चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये
कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 


आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. यूपी के नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है. 
राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 108.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.43 रुपये प्रति लीटर के रेट पर है. छत्तीसगढ़ के रायपुर में पेट्रोल 102.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.34 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है. 


ये भी पढ़ें


Pulses Price List: आटा, दाल, चावल खरीदने से पहले देखें ये पूरी लिस्ट, किन शहरों में क्या है 1 किलो का भाव?


Gold Price: अच्छी खबर! 500 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ सोना, चांदी भी 850 रुपये से ज्यादा टूटी, चेक करें लेटेस्ट रेट्स