Pulses, Rice Wheat Price List Today on 14 june 2022: रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले सामान पर महंगाई की मार बढ़ती ही जा रही है. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर लखनऊ, पटना, इंदौर समेत सभी शहरों में आटा, चावल और दालों की कीमतों (pulses price list today per kg) में तेजी देखने को मिल रही है. अगर आप भी आज घर का राशन खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले लेटेस्ट रेट्स जरूर चेक कर लें कि मार्केट में आज खाने-पीने के सामान का क्या रेट्स चल रहा है. 

दिल्ली में क्या है आटा-चावल का भाव?कंज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट के मुताबिक, आज राजधानी में चावल की कीमत 32 रुपये प्रति किलो है. वहीं, आटे के भाव की बात करें तो 28 रुपये प्रति किलो है. इसके अलावा चना दाल का भाव 69 रुपये, अरहर दाल का भाव 106 रुपये, उड़द दाल की कीमत 119 रुपये, मूंग दाल का भाव 99 रुपये, मसूल दाल की कीमत 96 रुपये प्रति किलो है. 

शहर का नाम चावल (प्रति किलो) आटा (प्रति किलो)  चना दाल (प्रति किलो) अरहर दाल (प्रति किलो) उड़द दाल (प्रति किलो) मूंग दाल (प्रति किलो) मसूर दाल (प्रति किलो)
चंडीगढ़ 39 27 76 112 110 110 89
पटना 35 28 68 95 95 100 92
जम्मू 97 29 68 110 110 110 103
वाराणसी 33 71 74 104 102 104 91
देहरादून 32 28 75 100 106 110 90
सूरत 32 27 68 104 104 91 94
भोपाल 30 32 67 97 99 98 95
जयपुर 38 29 64 96 97 92 86
रांची 37 28 75 95 90 95 90
रायपुर 30 64 66 94 99 97 96

 

लखनऊ में क्या है रेट्स?उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर आज चावल का भाव 31 रुपये प्रति किलो है. इसके अलावा आटा 26 रुपये, चना दाल 71 रुपये, अरहर दाल 98 रुपये, उड़द दाल 100 रुपये, मूंग दाल 97 रुपये, मसूर दाल 89 रुपये प्रति किलो है. 

अहमदाबाद में क्या है रेट्स?अहमदाबाद में चावल का भाव 30 रुपये, आटे का भाव 29 रुपये, चना दाल 62 रुपये, अरहर दाल 94 रुपये, उड़द दाल 93 रुपये, मूंग दाल 87 रुपये, मसूर दाल 91 रुपये प्रति किलो है. 

चेन्नई में क्या है रेट्स?चेन्नई में आज चावल का भाव 54 रुपये प्रति किलो है. इसके अलावा आटा 34 रुपये, चना दाल 67 रुपये, अरहर दाल 99 रुपये, उड़द दाल 104 रुपये, मूंग दाल 106 रुपये, मसूर दाल 93 रुपये प्रति किलो है. 

कोलकाता में क्या है रेट्स?कोलकाता में आज चावल का भाव 39 रुपये प्रति किलो है. इसके अलावा आटा 29 रुपये, चना दाल 71 रुपये, अरहर दाल 99 रुपये, उड़द दाल 94 रुपये, मूंग दाल 99 रुपये, मसूर दाल 101 रुपये प्रति किलो है. 

मुंबई में क्या है रेट्स?मुंबई में आज चावल का भाव 35 रुपये प्रति किलो है. इसके अलावा आटा 60 रुपये, चना दाल 81 रुपये, अरहर दाल 110 रुपये, उड़द दाल 118 रुपये, मूंग दाल 119 रुपये, मसूर दाल 102 रुपये प्रति किलो है.

यह भी पढ़ें:Bank of Baroda: 2 दिन बाद मिलेगा सस्ती प्रापर्टी और घर खरीदने का मौका, जल्दी से चेक कर लें डिटेल्स

Agneepath Scheme: केंद्र सरकार ने लॉन्च की नई स्कीम, सेना में मिलेगी 4 साल की नौकरी और सैलरी 6.9 लाख, चेक करें पूरी डिटेल्स