How to Smart Use Credit Card: पिछले कुछ सालों के दौरान क्रेडिट कार्ड का यूज बढ़ा है. क्रेडिट कार्ड ने लोगों के शॉपिंग करने के तरीके को बदला है. खासकर फेस्टिवल सीजन के दौरान क्रेडिट कार्ड का खूब उपयोग किया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी के दौरान क्रेडिट कार्ड का कुल खर्च 11 महीने से लगातार 1 लाख करोड़ को पार कर चुका है. 


पिछले साल फेस्टिवल सीजन के दौरान 1.22 लाख करोड़ रुपये का खर्च हुआ था. ऐसे क्रेडिट कार्ड की संख्या, डिमांड और बैंकों की ओर से पेश किए गए नए तरह के क्रेडिट कार्ड की संख्या भी बढ़ी है. हालांकि क्रेडिट कार्ड का समय के साथ पैसा नहीं चुकाया जाए तो ये आपका भारी नुकसान भी करा सकती है, लेकिन स्मार्ट तरीके से इसका यूज आपको फायदा भी पहुंचा सकती है. 


क्रेडिट कार्ड पर मिलते हैं कई फायदे 


क्रेडिट कार्ड के तहत गिफ्ट बेनेफिट्स, छूट के अलावा कई ऐसे फायदे दिए जाते हैं, जिस कारण ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं. वहीं क्रेडिट कार्ड पर एक और लाभ रिवॉर्ड प्वॉइंट के तौर पर दिया जाता है. ये रिवार्ड प्वाइंट्स क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग, फूड, बिल पेमेंट, इंटरटेनमेंट और ट्रेवेल पर खर्च से प्राप्त किया जा सकता है और फिर इन रिवार्ड प्वाइंट्स को किसी अन्य समान की खरीदारी के लिए यूज किया जा सकता है.  


रिवॉर्ड प्वॉइंट को ज्यादा करने के कुछ तरीके 



  • अगर आप क्रेडिट कार्ड के जारी होने से लेकर 90 दिन के अंदर पैसे खर्च करते हैं तो कुछ बैंक आपको वेलकम प्वाइंट देते हैं. शॉपिंग, फूड और इंटरटेनमेंट के लिए खर्च पैसे पर भी रिवार्ड मिलते हैं.

  • ट्रेवेल पर खर्च के लिए आप कार्ड जारीकर्ता के पोर्टल से हवाई टिकट की बुकिंग, रेलवे टिकट की बुकिंग और होटल आदि की बुकिंग पर भी रिवार्ड प्वाइंट्स ले सकते हैं और इनको रिडीम भी कर सकते हैं.

  • रिवार्ड प्वाइंट्स का उपयोग डेडलाइन से पहले ही खत्म कर लेनी चाहिए.

  • कुछ बैंक ऐसे भी हैं, जो सालाना खर्च पर रिवॉर्ड देते हैं. ऐसे में इन कार्ड का चुनाव कर आप ज्यादा से ज्यादा रिवार्ड प्वाइंट्स जुटा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Adani Group: निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए अब अमेरिका यूरोप दुबई में होगा अडानी समूह का फिक्स्ड इनकम इंवेस्टर्स रोडशो