Paytm Share Price: पेटीएम नाम से फिटनेक कंपनी चलाने वाली One97 Communications के स्टॉक ने 23 नवंबर 2022 को 438.35 रुपये का लो बनाया था. लेकिन इस लेवल के बाद से पिछले सात महीने में पेटीएम के स्टॉक ने अपने निवेशकों को करीब दोगुना 93 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. और विदेशी ब्रोकरेज हाउस बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटिज (Bofa Securities) की मानें तो पेटीएम का स्टॉक मौजूदा लेवल से 20 फीसदी का और रिटर्न दे सकता है. 


One97 कम्यूनिकेशंस का शेयर फिलहाल 848 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. बीओएफओ सिक्योरिटीज के मुताबिक स्टॉक 1020 रुपये के लेवल तक जा सकता है.  ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि है कि अगले 3 से 4 तिमाही तक मार्जिन लेंडिंग और साउडबॉक्स बिजनेस में तेजी बनी रहेगी. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि पेटीएम के मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगा.


बीओएफओ सिक्योरिटीज ने भले ही शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाया हो लेकिन पेटीएम अभी भी अपने आईपीओ प्राइस से 60 फीसदी नीचे प्राइस पर कारोबार कर रहा है. नवंबर 2021 में पेटीएम का आईपीओ आया था. कंपनी ने 2150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ लेकर आई थी. आईपीओ प्राइस से शेयर 80 फीसदी तक नीचे 438 रुपये के भाव पर जा लुढ़का था. आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशक अभी भी भारी नुकसान पर बैठे हैं. लेकिन अब धीरे-धीरे कई ब्रोकरेज हाउस पेटीएम पर बुलिश होते जा रहे हैं. 


इससे पहले सिटी भी पेटीएम के शेयर का टारगेट प्राइस 1061 रुपये कर चुकी है. सिटी ने पेटीएम के बिजनेस को तीन वर्टिकल में बांटा है जिसमें पेमेंट बिजनेस को 454 रुपये प्रति शेयर का वैल्यू दिया था. फाइनैंशियल सर्विसेज वर्टिकल को 388 रुपये और ई-कॉमर्स बिजनेस को 85 रुपये प्रति शेयर का वैल्यूएशन दिया गया था.  


2022-23 की जनवरी से मार्च चौथी तिमाही में One97 कम्यूनिकेशंस ने बेहतर नतीजे पेश किए थे. इस तिमाही में कंपनी का नुकसान घटकर 168 करोड़ रुपये रह गया था जो एक वर्ष पहले 761 रुपये और इसके पहली तिमाही में 392 करोड़ रुपये रहा था. One97 कम्यूनिकेशंस का रेवेन्यू भी 52 फीसदी के उछाल के साथ 2335 करोड़ रुपये रहा था.  


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Adani Group Stocks: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अमेरिका में भी शुरू हो गई अडानी समूह के खिलाफ जांच, 52,000 करोड़ रुपये घट गया मार्केट कैप