Paytm Share Crash: गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयर में बड़ी गिरावट आई है. दिन के ट्रेड के दौरान पेटीएम का स्टॉक 9 फीसदी के करीब नीचे गिरकर 528.10 रुपये के लेवल पर जा लुढ़का. पेटीएम की पैरेंट कंपनी One 97 Commnunications के शेयर में दिन के ट्रेड में करीब 1.92 करोड़ शेयर्स बड़ा ब्लॉक डील देखने को मिला जिसके बाद शेयर औंधे मुंह जा गिरा. माना जा रहा है कि अलीबाबा ग्रुप ने ब्लॉक डील में पेटीएम के शेयर्स बेचे हैं. फिलहाल पेटीएम निचले लेवल से थोड़ा रिकवर किया और अब शेयर 6 फीसदी की गिरावट के साथ 544 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


बीएसई के डाटा के मुताबिक गुरुवार के ट्रेडिंग सत्र के दौरान शेयर का ट्रेड वॉल्यूम में 19.25 गुना का उछाल देखा गया. अलीबाबा ग्रुप की Ant Financial ने ब्लॉक डील में 2 करोड़ शेयर्स बेचे हैं. सितंबर 2022 को खत्म तिमाही तक Ant Financial के पास पेटीएम का 24.88 फीसदी हिस्सेदारी या 164.42 मिलियन शेयर्स थे. 


नवंबर 2021 में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से ही पेटीएम ने अपने निवेशकों को निराश किया है. पेटीएम ने 2150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ लॉन्च था. लेकिन अब शेयर अपने इश्यू प्राइस से 75 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. 2022 में एक समय शेयर 440 रुपये तक जा लुढ़का था. एक डाटा के मुताबिक बीते एक दशक में  पूरी दुनिया में पेटीएम का आईपीओ सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला आईपीओ साबित हुआ है. 


ब्लूमबर्ग के डाटा के मुताबिक लिस्टिंग के एक साल में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले आईपीओ पर नजर डालें तो 2012 में स्पेन की कंपनी Bankia SA के आईपीओ ने सबसे निराश  किया था जब उसके शेयर में एक साल में आईपीओ प्राइस से 82 फीसदी की गिरावट आई थी. Bankia SA के बाद निराश करने वाले आईपीओ में पेटीएम शामिल हो गया है. आईपीओ प्राइस के हिसाब से पेटीएम का मार्केट कैप 1.39 लाख करोड़ रुपये था जो घटकर 35320 करोड़ रुपये रह गया है. यानि निवेशकों को 1.04 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. 


बीते साल नवंबर 2022 में पेटीएम में निवेशित दिग्गज जापानी निवशक सॉफ्टबैंक ने भी पेटीएम के शेयर्स बेचे थे. सॉफ्टबैंक की पेटीएम में 17.45 फीसदी हिस्सेदारी हुआ करती थी जो घटकर 12.9 फीसदी रह गई है. 


ये भी पढ़ें 


Amazon India Layoffs: छंटनी की शिकायतों के बाद पुणे लेबर कमिश्नर ने अमेजन को भेजा नोटिस, 17 जनवरी को पेश होने का आदेश