Paytm Share Price: बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में पेटीएम के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है. लंबे समय के बाद पेटीएम का शेयर 800 रुपये के लेवल को पार करने में सफल रहा. निवेशकों की ओर से की गई खरीदारी के चलते पेटीएम का शेयर 6.46 फीसदी की तेजी के साथ 804.55 रुपये पर क्लोज हुआ है. 

पेटीएम में 7 फीसदी की तेजीपेटीएम का शेयर सुबह 760 पर खुला और दिन के ट्रेडिंग के दौरान 814 रुपये तक जा पहुंचा. हालांकि बाजार बंद होने पर शेयर 800 रुपये के लेवल को होल्ड करने में कामयाब रहा और 804.55 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि पेटीएम का शेयर अभी भी अपने आईपीओ प्राइस से 63 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. जिससे पेटीएम के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है. लेकिन 511 के निचले स्तरों को छूने के बाद पेटीएम के शेयर में इस लेवल से 57 फीसदी का उछाल आ चुका है 

पेटीएम में बढ़ा रहे FPI अपना निवेश पेटीएम के निवेशकों के लिए राहत की खबर ये है कि अप्रैल से जून तिमाही के बीच में संस्थागत निवेशकों से लेकर म्यूचुअल फंड कंपनियों ने पेटीएम में निवेश बढ़ाया है. आंकड़ों के मुताबिक पेटीएम के शेयर में निवेश करने वाले  विदेशी पोर्टफोलियो इवेंस्टर्स की संख्या जनवरी से मार्च के बीच रहे 54 से बढ़कर अप्रैल - जून में 83 के लेवल पर जा पहुंची है. विदेशी पोर्टफोलियो इवेंस्टर्स की पेटीएम में अब 5.45 फीसदी हिस्सेदारी है जो पहला 4.42 फीसदी हुआ करती थी. पेटीएम के शेयर में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड्स की संख्या में 3 से 19 हो चुकी है. 

पेटीएम का शेयर दे सकता है 75 फीसदी रिटर्ननिवेशकों के लिए राहत की बात ये है कि ब्रोकरेज हाउसेज अब पेटीएम के शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं. Dolat Capital ने 1400 रुपये के लक्ष्य के साथ पेटीएम के शेयर खरीदने की सलाह दी है. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़े

IndiGo Sweet 16 Anniversary Sale: सस्ते में भरें उड़ान, इंडिगो का जबरदस्त ऑफर, चेक करें रुट्स और फेयर

Edible Price Cut Update: महंगे खाने के तेल से राहत संभव, एडिबल ऑयल एसोसिएशन को सरकार दे सकती है दाम घटाने का आदेश