Indigo Sweet 16 Offer: देश की निजी एयरलाइंस इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन को शुरू हुए 16 साल पूरे हो गए है. ऐसे में इंडिगो सस्ते में उड़ान का ऑफर लेकर आया है. इंडिगो उड़ान के 16 साल पूरे होने पर में सभी डोमेस्टिक रुट्स पर "स्वीट 16" ऑफर लेकर आया है जिसमें 1616 रुपये में फ्लाइट टिकट ऑफर किया जा रहा है. ये ऑफर 3 अगस्त से शुरू हो चुका है और 5 अगस्त तक बंद हो जाएगा. इस ऑफर के तहत हवाई टिकट की बुकिंग कराने वाले यात्री 18 अगस्त 2022 से जुलाई 16 2023 तक यात्रा कर सकेंगे. 



इंडिगो ने अपने वेबसाइट कर ये जानकारी दी है कि, इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (Indigo) द्वारा ये ऑफर दिया जा रहा है जिसमें डोमेस्टिक रुट्स पर सस्ते में 1616 रुपये से फेयर की शुरुआत होती है.  03 अगस्त, 2022 से 05 अगस्त, 2022 के बीच हवाई टिकट की बुकिंग कराई जा सकती है. और 18 अगस्त 2022 से 16 जुलाई 2023 के बीच यात्रा कर सकेंगे. इंडिगो ने अपने ट्वीट में लिखा है कि IndiGo's Sweet 16 सेल ऑफर की बुकिंग उड़ान के डिपार्चर  के 15 दिन पहले कराई जा सकती है. 







इंडिगो ने ये नहीं बताया है कि Sweet 16 ऑफर के तहत कितने सीट्स ऑफर किए जा रहे हैं. हालांकि एयरलाइंस ने कहा कि लिमिटेड इंवेटरी है इसलिए डिस्काउंट सीट की उपलब्धता पर निर्भर करेगा जो इंडिगो का अपना निर्णय होगा. इंडिगो ने कहा कि किसी ऑफर स्कीम, प्रोमोशन के साथ इस ऑफर को क्लब नहीं किया जा सकेगा. और इस ऑफर को ना तो ट्रांसफर किया जा सकता है, ना एक्सचेंज किया जा सकता है और ना इनकैश किया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें


RBI MPC Meeting: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से शुरू, 5 अगस्त को आएगी क्रेडिट पॉलिसी, EMI बढ़ने का अनुमान


GST On Hospital Room: अस्पताल के बेड या ICU पर जीएसटी नहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में दी सफाई