Edible Oil Price Cut Likely: महंगे खाने के तेल से आम लोगों को राहत मिल सकती है. खाने के तेल ( Edible Oil) के दामों में और कमी आने की उम्मीद है. केंद्र सरकार ने गुरुवार 4 अगस्त 2022 को एडिल ऑयल एसोसिएशन ( Edible Oil Associations) के अलावा सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक बुलाई है. जिसमें माना जा रहा है कि सरकार एडिबल ऑयल कंपनियों को खाने के तेल के दामों में 15 से 22 रुपये प्रति लीटर तक और दाम घटाने को कह सकती है. 


इससे पहले भी बीते महीने 6 जुलाई, 2022 को खाद्य एंव आपूर्ति विभाग (Department of Food and Public Distribution) ने एक महत्वपूर्ण बैठक की थी जिसमें सभी बड़ी एडिबल ऑयल एसोसिएशन को फौरन 15 रुपये तक खाने के तेल के दाम घटाने का आदेश दिया था.जिसके बाद पतंजलि से लेकर अडानी विल्मर समेत कई खाने के तेल बनाने वाली कंपनियों ने  खाने के तेल के दामों में कटौती की थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाने के तेल के दामों में कमी के चलते इन एडिबल ऑयल कंपनियों ने 25 रुपये लीटर तक दामों में कटौती की थी. 


अब एक बार सरकार एडिबल ऑयल कंपनियों पर दाम घटाने के लिए दवाब बनाने वाली है. सरकार मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों और रिफाइनरों से डिस्ट्रीब्यूटर्स के फौरन दाम घटाने को कह सकती है. जिससे कीमतें में कमी का फायदा मिलने में कोई दिक्कत ना हो.डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए जैसे ही कीमतें घटाई जाएंगी उसका फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. मंत्रालय नए एमआरपी (MRP) वाले खाने के तेल जारी करने को कह सकती है जिससे उपभोक्ताओं को फायदा मिल सके. 


दरअसल सरकार खाने के तेल के दामों और उसकी उपलब्धता पर लगातार नजर बनाये हुए है. और खाने के तेल पर जो टैक्स में कमी की गई और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जो खाने के तेल के दामों में कमी आई है उसका फायदा हर हाल में उपभोक्ताओं को मिले जिससे महंगाई को कम करने में मदद मिलेगी. 


ये भी पढ़ें


IndiGo Sweet 16 Anniversary Sale: सस्ते में भरें उड़ान, इंडिगो का जबरदस्त ऑफर, चेक करें रुट्स और फेयर


RBI MPC Meeting: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से शुरू, 5 अगस्त को आएगी क्रेडिट पॉलिसी, EMI बढ़ने का अनुमान