Paytm Q4 Results: फाइनेंशियल टेक कंपनी पेटीएम पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है और लंबे समय से ज्यादातर खबरें कंपनी के लिए चिंता का सबब बनी रहीं. अब कंपनी के वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे आए हैं जिसमें साफ दिखा है कि पिछले दिनों के अपडेट्स का असर कंपनी की कमाई और मुनाफे पर भी आया है. पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली वन97 कम्युनिकेशंस के चौथी तिमाही नतीजों में कंपनी का घाटा अप्रत्याशित रूप से बढ़ गया है. 


चौथी तिमाही में बढ़ा पेटीएम का घाटा


वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया है. इससे पिछले साल की समान अवधि में घाटा 167.5 करोड़ रुपये रहा था. पेटीएम ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक कॉरपोरेशन (पीपीबीएल) पर भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिबंध के असर से 300-500 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया था. 


पेटीएम की ऑपरेशनल इनकम भी घटी पर सालाना कमाई में इजाफा


वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में पेटीएम की ऑपरेशनल इनकम 2.8 फीसदी घटकर 2267.1 रुपये हो गई. पिछले साल की समान अवधि में यह 2464.6 करोड़ रुपये रही थी. हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का घाटा कम होकर 1422.4 करोड़ रुपये हो गया है जो वित्त वर्ष 2022-23 में 1776.5 करोड़ रुपये रहा था. सालाना आधार पर कंपनी का घाटा 19 फीसदी कम हो गया है जो राहत की खबर है. पेटीएम ने आज शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि पेटीएम का सालाना राजस्व करीब 25 फीसदी बढ़कर 9978 करोड़ रुपये हो गया और यह 2022-23 में 7990.3 करोड़ रुपये रहा था. 


आरबीआई ने लगाई थी पेटीएम पर पाबंदियां


भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 15 मार्च से पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और फास्टैग में डिपॉजिट, क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था. आरबीआई ने कहा था कि मर्चेंट्स सहित फिनटेक कंपनी के कस्टमर्स के हित को ध्यान में रखते हुए उसने ये प्रतिबंध लगाए थे.


ये भी पढ़ें


Stock Market Updates: शेयर बाजार में बढ़त पर कारोबार, मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा