UPI and RuPay Payment : आप भारत में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (Unified Payments Interface-UPI) और RuPay कार्ड से पेमेंट करते है. अभी तक आप इसका इस्तेमाल यूरोप के देशों में नहीं कर पाते थे. जिसके लिए भारतीयों पयर्टकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब आप यूरोप के किसी भी देश में UPI और RuPay कार्ड से पेमेंट कर सकते है.


NPCI ने की साझेदारी


हाल ही में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूरोप में भारतीय डिजिटल भुगतान मोड (Digital Payment Mode) को सक्षम करने के लिए फ्रांसीसी भुगतान-लेनदेन फर्म वर्ल्डलाइन (Worldline) के साथ समझौता किया है. जिसके बाद आप RuPay कार्ड से पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) भुगतान और यूपीआई (UPI) लेनदेन के लिए QR Code-Based Payment कर सकते हैं.


इन देशो में सुविधा हुई शुरू 


NPCI के कुछ महीनों के प्रयास के बाद RuPay कार्ड और UPI लेन-देन के लिए भुगतान करने के रास्ते खोल दिए है. NPCI ने ओमान, सऊदी अरब, फ्रांस जैसे कई देशों में बैंकों और भुगतान कंपनियों के साथ भागीदारी की है. इन देशों में भारतीय नागरिकों के लिए यूपीआई सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी. 


यहां पहले से थी सुविधा 


वही दूसरी ओर नेपाल, भूटान, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात के साथ NPCI की भागीदारी पहले से ही है. इनमें से कुछ देशों में साझेदारी केवल यूपीआई के लिए है, जबकि कुछ में रुपे कार्ड पीओएस टर्मिनलों पर काम करता है. 


इतने भारतीय पर्यटक जाते है विदेश


विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस मामले को विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठकों के दौरान आक्रामक रूप से आगे बढ़ा रहा है. अभी के लिए ज्यादातर उन देशों पर ध्यान केंद्रित है, जहां बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक आते हैं, या जिनके पास बड़ी संख्या में प्रवासी हैं. 2019 में 23 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक खर्च करके 25 मिलियन से अधिक भारतीय पर्यटक विदेश घूमने गए थे. 


यह भी पढ़ें


Aadhaar Confidently: UIDAI ने दी सलाह- आधार के लिए पासपोर्ट, राशन कार्ड और बैंक खाते की ही तरह बरतें सावधानी