Oil India Bonus Shares: अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने की कतार में एक और सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल कंपनी शामिल हो गई है. ऑयल इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजों का एलान करते हुए अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने का फैसला किया है. शेयरहोल्डर्स के हर दो शेयर के बदले में एक शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा. 


ऑयल इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की हुई बैठक में बोर्ड ने शेयरधारकों को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले दो शेयर के एवज में एक शेयर (1:2 के अनुपात में)  बोनस के तौर पर देने पर अपनी मुहर लगा दी है. बोर्ड ने बोनस शेयर हासिल करने के लिए पात्रता रखने वाले शेयरधारक तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा कर दी है. 2 जुलाई 2024 बोनस शेयर हासिल करने के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है. 


इसी के साथ ऑयल इंडिया के बोर्ड ने शेयरधारकों को डिविडेंड भी देने का फैसला किया है. बोर्ड ने 2023-24 के लिए प्री-बोनस 3.75 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसला किया है. कंपनी के एजीएम की तारीख घोषित होने के 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. इससे पहले कंपनी 2023-24 में 3.5 रुपये और 8.5 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कर चुकी है.   


इससे पहले ऑयल इंडिया ने नतीजों का एलान करते हुए बताया कि चौथी तिमाही में कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 18 फीसदी का उछाल आया है और जनवरी से मार्च के दौरान 2332.94 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जबकि पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही में कंपनी को 1979.74 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 10.166 करोड़ रुपये रहा है. 


ऑयल इंडिया का स्टॉक पिछले ट्रेडिंग सत्र में 646.50 रुपये पर क्लोज  हुआ था और हाल के महीनों में स्टॉक ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. 6 महीने में स्टॉक ने 106 फीसदी, 1 साल में 141 फीसदी, 2 वर्षों में 171 फीसदी और 3 वर्ष में 382 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.   


ये भी पढ़ें


Silver Shine: चांदी की चमक से चौंधियाएंगी आंखें, 1 लाख रुपये प्रति किलो के भाव पर चमकीली मेटल