Silver Rate: सोने और चांदी के दाम में लगातार तेजी का सिलसिला बना हुआ है. भारत के इस शहर में चांदी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है और ये 1 लाख रुपये के पार हो गई है. ये भाव स्पॉट मार्केट के लिए हैं क्योंकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी वायदा बाजार में आज कारोबारी अवकाश है जिसके चलते चांदी-सोने के नए दाम नहीं देखे जा रहे हैं. 


चेन्नई में चांदी ने छू लिया एक लाख रुपये का दाम


चेन्नई में चांदी के दाम ने आज ऐतिहासिक ऊंचाई दिखाते हुए 1,01,000 रुपये प्रति किलो के दाम दिखाए हैं जबकि यहां के अन्य बाजारों में ये 99,990 रुपये यानी एक लाख रुपये को बिलकुल छू चुकी है.


देश के इन शहरों में भी चांदी का दाम 1 लाख रुपये के पार


हैदराबाद- 1,01,000 रुपये प्रति किलो
केरल- 1,01,000 रुपये प्रति किलो
कोयंबटूर- 1,01,000 रुपये प्रति किलो
मदुरई- 1,01,000 रुपये प्रति किलो
विजयवाड़ा- 1,01,000 रुपये प्रति किलो
भुवनेश्वर- 1,01,000 रुपये प्रति किलो
विशाखापट्टनम- 1,01,000 रुपये प्रति किलो
कटक- 1,01,000 रुपये प्रति किलो
तिरुपति- 1,01,000 रुपये प्रति किलो
सलेम- 1,01,000 रुपये प्रति किलो
गुंटूर- 1,01,000 रुपये प्रति किलो


स्त्रोत- goodreturns.in


अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की चमक सबसे तेज


अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की चमक आज सबसे ज्यादा है और ये चार साल से भी ज्यादा ऊंचे स्तर पर आ गई है. आज कॉमैक्स पर चांदी में एक समय 3.18 फीसदी से ज्यादा तेजी देखी जा रही थी. इसमें 32.138 डॉलर प्रति औंस का रेट देखा जा रहा है. ये लगातार पॉजिटिव सेंटीमेंट के दम पर नई खरीदारी का सपोर्ट दिखा रही है. 


मोतीलाल ओसवाल ने पहले ही दे दिया था एक लाख रुपये का टार्गेट


मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOSFL) ने अक्षय तृतीया यानी 10 मई के पहले ही अनुमान दिया था कि चांदी जल्द 1 लाख रुपये का स्तर छू लेगी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि सोने और चांदी में खरीदारी का रुख अपनाया जाना चाहिए और जल्द ही चांदी में 34 डॉलर प्रति औंस के दाम कॉमैक्स पर देखे जा सकते हैं.


चांदी में लगातार मिल रहे हैं शानदार रिटर्न


चांदी में लगातार कई सालों से शानदार रिटर्न मिल रहे हैं. हर साल अक्षय तृतीया पर जमकर सोने-चांदी की खरीदारी होती है. इस साल की शुरुआत से अक्षय तृतीया तक ही 11 फीसदी का रिटर्न चमकीली मेटल सिल्वर में मिल चुका है. 


ये भी पढ़ें 


Bank Account: शख्स के उड़ गए होश जब खाते में आ गए 9,900 करोड़ से ज्यादा रुपये, बैंक मैनेजर भी हैरान- जानें कैसे