Nykaa Share Price: त्योहारों पर फाल्गुनी नायर ( Falguni Nayar) की ब्यूटी और वेलनेस ब्रांड Nykaa ने अपने शेयरधारकों को बड़ी सौगात दी है. Nykaa ने अपने शेयरधारकों को एक शेयर के बदले पांच बोनस शेयर देने का एलान किया है. सोमवार को  Nykaa ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) के बोर्ड की बैठक हुई. बोर्ड ने  शेयरधारकों को एयर शेयर के एवज में 5 बोनस शेयर पर अपनी मुहर लगा दी है. इस खबर के सामने आते ही  Nykaa का शेयर रॉकेट की तरह भाग पड़ा. 


Nykaa के शेयरधारकों को बोनस शेयर
Nykaa ने स्टॉक एक्सचेंजों के रेग्युलेटरी फाइलिंग में सूचित किया कि 3 अक्टूबर 2022 को कंपनी की बोर्ड बैठक हुई जिसमें एक रुपये के एक शेयर के बदले एक रुपये प्रति शेयर के रेट के पांच बोनस शेयर देने पर अपनी मंजूरी दे दी है. कंपनी ने बताया कि शेयरधारकों के पोस्टल बैलट के जरिए मंजूरी लिए जाने के बाद रिकॉर्ड डेट के आधार पर बोनस शेयर दिए जायेंगे.   


3 नवंबर है रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने बोर्ड ने बोनस शेयर हासिल करने के लिए पात्रता रखने वाले शेयरधारकों के लिए गुरुवार 3 नंवबर, 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया है. और बोनस शेयर की मंजूरी दिए जाने की तारीख के दो महीने के भीतर यानि 2 दिसंबर, 2022 तक शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी कर दिए जायेंगे. 


रॉकेट बना Nykaa का शेयर
कंपनी के बोर्ड ने जैसे ही शेयरधारकों को एक शेयर के बदले 5 बोनस शेयर देने पर अपनी मुहर लगाई Nykaa का शेयर रॉकेट बन गया. शेयर 142 रुपये की छलांग यानि 11 फीसदी चढ़कर 1414 रुपये पर ट्रेड करने लगा. जबकि शुक्रवार को शेयर 1272 रुपये पर क्लोज हुआ था. 


2021 में किया था धामल
नवंबर, 2021 में Nykaa की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी. तब शेयर ने शानदार लिस्टिंग के साथ तहलका मचा दिया था. 1125 रुपये वाला Nykaa का शेयर 2573 रुपये तक जा पहुंचा था. हालांकि बाद में मुनाफावसूली के चलते शेयर नीचे आ गया. फिलहाल शेयर अपने हाई से शेयर 50 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. 


 


ये भी पढ़ें


चीन से फैक्ट्रियां छीनने के लिए भारत का 100 खरब रुपये का जोरदार प्लान, गति शक्ति प्रोजेक्ट से ऐसे बनेगा काम


Electronic Gold Receipt: BSE पर शेयरों की तरह कर सकेंगे गोल्‍ड की खरीद-बिक्री, जल्‍द ही शुरू होने वाली है ये खास सर्विस